Jashpur : मंडी में सब्जी बेचकर लौट रही पिकअप पलटी, चालक की मौत

चालक बसंत यादव मंडी से मिर्च बेचकर खाली पिकअप से वापस आ रहा था. इसी बीच वाहन की तेज रफ्तार होने से ग्राम पंचायत भादू के पास पिकअप अनियंत्रित होकर मक्का के खेत मे पलट गई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पिकअप पलटी, चालक की मौत
जशपुर:

राजपुर सब्जी मंडी से मिर्च बेच कर लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौके पर मौत हो गई. घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है. जशपुर जिले के सन्ना थाने के सुखापोखर निवासी चालक बसंत यादव पिकअप में मिर्च लोडिंग करने राजपुर मंडी गए थे. इस दौरान दो अन्य युवक भी साथ में गए हुए थे.

पिकअप अनियंत्रित होकर मक्का के खेत मे पलट गई

चालक बसंत यादव मंडी से मिर्च बेचकर खाली पिकअप से वापस आ रहा था. इसी बीच वाहन की तेज रफ्तार होने से ग्राम पंचायत भादू के पास पिकअप अनियंत्रित होकर मक्का के खेत मे पलट गई.

ये भी पढ़ें- शिवपुरी: 'अवैध संबंध' के शक में युवक की खंभे से बांधकर पिटाई, मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे के वक्त चालक ने कूदने की कोशिश की और वह पिकअप के नीचे दब गया. जिससे चालक बसंत की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही पिकअप में सवार एक अन्य युवक के शरीर में गंभीर चोटें लगीं हैं.

Advertisement

आनन-फ़ानन में स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल युवक को सन्ना अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक का सन्ना अस्पताल में इलाज जारी है. सन्ना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- घूस कांड : पुलिस ने जिन खातों में डलवाए थे रिश्वत के 23 लाख, उनकी डिटेल्स आई सामने

Advertisement

Topics mentioned in this article