Jashpur Murder Case: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने जिस युवक को मृत घोषित किया वह थाने पहुंच गया, उसने पुलिस से कहा- 'साहब, मैं तो जिंदा हूं और मेरी हत्या के आरोप में मेरे साथी जेल में बंद हैं. युवक की बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई. हैरान करने वाला यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. युवक का नाम सीमित खाखा है और उसकी उम्र 30 साल है.
IAS Ajeet Vasant: बिहार के वसंत सरगुजा कलेक्टर, इंजीनियरिंग का ख्याल छोड़ तैयारी की, दूसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC
सबसे पहले जानिए क्या है पूरा मामला?
जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरनानगर-तुरीटोंगरी जंगल में 22 अक्टूबर को एक युवक की अधजली लाश पुलिस को मिली थी. पुलिस ने जांच के बाद ग्राम सिटोंगा निवासी सीमित खाखा (30) का शव मानते हुए हत्या का केस दर्ज किया. हत्या के आरोप में रामजीत राम, विरेंद्र राम, शीतल मिंज, जीतू राम और एक नाबालिग को पकड़कर जेल भेज दिया गया. मृतक के माता-पिता और भाई ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने शव की पहचान की, वहीं आरोपियों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने सीमित खाखा की हत्या करना स्वीकार किया था. फॉरेंसिक टीम द्वारा सीन ऑफ क्राइम का रिक्रिएशन भी कराया. जांच के बाद पुलिस ने केस फाइल बंद कर दी.
काम करने झारखंड गया था युवक
देश के फेमस हिल स्टेशनों से भी ठंडा MP का शहडोल, पारा 3.4 डिग्री, घना कोहरा भी छाया; कहां से आ रही सर्द हवा?
मामले की जांच नए सिरे से की जा रही
इस पूरे मामले को लेकर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने कहा कि पुलिस ने शव की पहचान और हत्या का आरोप स्वीकार करने समेत सभी कानूनी प्रक्रियाएं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी की थी. सीमित खाखा के जीवित मिलने के बाद अब पूरे मामले की जांच नए सिरे से की जा रही है. जेल में बंद आरोपियों की रिहाई को लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वास्तविक मृतक की पहचान के लिए राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच जारी है.