सनकी प्रेमी का खौफनाक कदम, नवविवाहिता पर किया जानलेवा हमला

CG Crime: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी के बाद उसके ससुराल में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में नवविवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jashpur Crime: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी के बाद उसके ससुराल में घुसकर नई नवेली दुल्हन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना कोतबा चौकी क्षेत्र की है, जहां परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

जानकारी के मुताबिक, नूतन सिदार नाम के युवक का अपनी प्रेमिका के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था लेकिन हाल ही में प्रेमिका की शादी किसी दूसरे युवक से हो गई. इस बात से आहत और गुस्से में आगबबूला नूतन सिदार ने अपनी प्रेमिका, जो अब नवविवाहिता बन चुकी थी, उस पर हमला करने की साजिश रची. 

Advertisement

रात के अंधेरे में...

बीती रात, जब नवविवाहिता अपने ससुराल पहुंची, तो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर नूतन सिदार ने घर में घुसकर धारदार हथियार से दुल्हन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में नवविवाहिता के दोनों हाथों पर गहरे घाव लगे हैं, जिनमें कुल 29 टांके आए हैं. घायल दुल्हन को तत्काल कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. यहां दुल्हन की हालत फिलहाल स्थिर है.

Advertisement

आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलते ही कोतबा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर हमलावर नूतन सिदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जो हमले के बाद से फरार बताया जा रहा है. जशपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस की टीम आरोपी नूतन सिदार की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. साथ ही, पीड़िता के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-ठेले वाले से युवक ने पूछा तरबूज का भाव, बगैर खरीदे जाने लगा तो दुकानदार ने चाकू से कर दिया हमला