लोगों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर निकले CM साय, देशभक्ति गीतों से गूंज उठा जशपुर का इलाका 

Tiranga Yatara: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं रक्षामंत्री के कुशल नेतृत्व में सीमापार आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई कर उन्हें ध्वस्त किया गया. इस तिरंगा यात्रा में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता यह संदेश देती है कि भारत एक है, और राष्ट्रहित में सभी नागरिक एकजुट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tiranga Yatara: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला ब्लॉक के चराईडांड में तिरंगा यात्रा निकाली गई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हाथ में तिरंगा लेकर निकले. उनके साथ बड़ी संख्या में लोग थे. सभी हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक यात्रा में शामिल हुए. गांव के शिव मंदिर से आम बगीचा तक निकली गई. लोग हाथ में यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय', ‘वंदे मातरम्' और ‘जय हिंद' के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा.

राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि “यह यात्रा न केवल तिरंगे के प्रति सम्मान है, बल्कि यह हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी है. यह अभियान देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को सशक्त बनाने का प्रतीक है.ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पूरे जिले में एक साथ तिरंगा यात्रा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना,  जनसहभागिता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है.

Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं, मातृशक्ति और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कम समय में इतनी बड़ी भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता एकजुट होकर राष्ट्र के लिए खड़ी है.

Advertisement

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है. यह अभियान उन शहीद जवानों को समर्पित है जिन्होंने अपनी शहादत से राष्ट्र का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि उरी हमले के बाद जिस प्रकार से सेना ने जवाब दिया, उसी प्रकार हाल ही में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा की गई कायरतापूर्ण घटना का करारा जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने पहलगाम की घटना में छत्तीसगढ़ के सपूत सहित अनेक लोगों की निर्ममहत्या का उल्लेख करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से युकां के पूर्व प्रदेश महासचिव ने किया रेप, प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात कराया, अब हुई जेल

हर कोई कर रहा है तारीफ

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिदूंर की सराहना हर देशवासी कर रहा है. भारतीय सेना द्वारा देश की रक्षा हेतु अदम्य साहस का परिचय देते हुऐ देश की सीमाओं की रक्षा अत्यन्त वीरता के साथ की जा रही है. भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने और देश की एकता अखंडता के लिए जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में तिरंगा यात्रा निकाली गई. 

ये भी पढ़ें नक्सल संगठन को लगा बड़ा झटका... DVCM , ACM सहित 20 नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Topics mentioned in this article