Horrific Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में बीती रात हुए एक बड़े सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन पैसेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की शिकार हुई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार की एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हुई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
दुर्घटना की शिकार हुई स्कॉर्पियो कार बारात से लौट नवागढ़ लौट रही थी
रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना की शिकार हुई स्कॉर्पियो की सामने आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हुई थी. मारे गए सभी पैसेंजर नवागढ़ निवासी बताए जा रहे थे. स्कॉर्पियों में सवार होकर मृतक बारात से लौट रहे थे, तभी उनकी कार तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.
ट्रक से टकराई स्कॉर्पियों में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकली गांव के पास देर रात हुआ. मृतक नवागढ़ निवासी थे, जो बारात से लौटकर वापस नवागढ़ लौट रहे थे, ट्रक से टकराए स्कॉर्पियों में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबिक तीन गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-अश्लील वीडियो बनाकर गंदे काम के लिए करता था ब्लैकमेल, अनस शेख के चंगुल से छूटी पीड़िता का बड़ा खुलासा
हादसे में मारे गए पैसेंजर्स की शिनाख्त हुई, पुलिस शुरू की हादसे की जांच
भीषण सड़क हादसे में मारे गए पैसेंजर्स की शिनाख्त हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान क्रमशः 43 वर्षीय विश्वनाथ देवांगन, 27 वर्षीय राजेंद्र कश्यप, 33 वर्षीय पोमेश्वर जलतारे, 40 वर्षीय भूपेंद्र साहू और 22 वर्षीय कमलनयन साहू शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.