Janjgir Champa Fire: जांजगीर के बाम्बे मार्केट के 4 दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 3 दमकल की गाड़ियां, लाखों का सामान जलकर खाक

Janjgir Champa Bombay Market Fire: जांजगीर चांपा के बाम्बे मार्केट के 4 दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Janjgir Champa Bombay Market Fire: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा के बाम्बे मार्केट के 4 दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे दुकान में फैल गया. यह मंजर देख हर कोई हैरान रह गया. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. सूचना के बाद मौके पर 3 दमकल की गाड़ियां पहुंची. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है. आग की चपेट में आकर दुकानों में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए. बॉम्बे मार्केट शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के बिलासपुर रोड में स्थित है.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

दरअसल, जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के बॉम्बे मार्केट में भीषण आग से 4 दुकानें जलकर खाक हो गई. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने कोशिश जारी है. संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी है.

3 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

आग पर काबू पाने के लिए 3 दमकल की गाड़िया कई घंटों से प्रयास कर रही है लेकिन आग पर पूरी से काबू नहीं पाया जा सका है और प्रयास लगातार जारी है इसके साथ ही नगर सैनिक सहित अन्य दमकल की गाड़ियों से भी मदद ली जा रही है

करोड़ों का हुआ नुकसान

भीषण आग से 4 दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, जिसमें करोड़ों रुपये की नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP में विवाह सहायता योजना में फर्जीवाड़ा: 7 जगहों पर ED की छापेमारी, बैंक खाते-म्यूचुअल फंड फ्रीज, प्रॉपर्टी पेपर्स समेत ये दस्तावेज जब्त

ये भी पढ़े: Chhattisgarh Lift Falls: RKM पॉवर प्लांट उच्चपिंडा में बड़ा हादसा, 40 मीटर की ऊंचाई से गिरा लिफ्ट; 3 मजदूरों की मौत, 7 से अधिक लोग घायल

Advertisement

Topics mentioned in this article