शातिर बाप-बेटे ने भोलेभाले लोगों को फंसाया, शेयर मार्केट में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगे 1 करोड़ 88 लाख

Stock Market Fraud: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने और जमीन खरीदने-बेचने का झांसा देकर लोगों से 1 करोड़ 88 लाख रुपये की ठगी की. आरोपी भूपेन साहू और उसके बेटे हेरेन साहू ने वारदात को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Stock Market Fraud: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जालसाजी कर कई लोगों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी बाप-बेटे ने मिलकर कई झांसा देकर 1 करोड़ 88 लाख रुपये की ठगी की है. उन्होंने पीड़ितों को जमीन खरीदने-बेचने और शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर फंसाया था. शिवरीनारायण थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पिता-पुत्र पीड़ितों को ज्यादा मुनाफे का लालच देते थे. पीड़ितों ने ठगने के बाद जब एफआईआर कराई तो दोनों फरार हो गए थे. मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.

25 महीने में रकम दुगना का लालच

शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में आने वाले बिलारी गांव निवासी भूपेंद्र साहू जमीन खरीदी-बिक्री का काम कर रहा था और अच्छा मुनाफा कमा रहा था. इसके साथ ही उसके बेटे ने शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा बताकर लोगों से 25 महीने में रकम दुगना करने की बात कही. इसके बाद कई लोगों ने इन्वेस्ट किया, लेकिन समय बीत जाने और आरोपियों द्वारा बार-बार झूठ बोलने से लोगों को ठगी शक हुआ और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पिता-पुत्र ने मिलकर ऐसे की ठगी

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने बताया कि बिलारी गांव में भूपेंद्र साहू ने शेयर मार्केट में पैसा डबल करने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये लेना शुरू कर दिया था. शुरुआत में कुछ पैसे वापस किए तो इससे ग्रामीणों को सही लगा और झांसे में आ गए. फिर लोगों ने और ज्यादा रुपये का निवेश किया, लेकिन आरोपी ने वह पैसे ठग लिए और वापस नहीं किए. उसने घर बना लिया और अपने ऊपर खर्च कर लिए

फिर लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि भूपेन और उसके बेटे हेरेन साहू ने लोगों से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर ठगा था. उन्होंने यह रकम ऑनलाइन और कैश दोनों तरीके से ली थी. पुलिस ने राजेश साहू की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने गिरफ्तार किया और एक दिन की रिमांड पर लिया, जिसके बाद यह खुलासा हुआ.

Advertisement

कई सालों से कर रहे थे ठगी

पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों आरोपियों ने पिछले कई साल से ठगी कर रहे थे, जिसमें अधिकतर मामले 2023 और 2024 के सामने आए हैं. पुलिस आगे जांच कर रही है.

बढ़ सकती है ठगी की रकम

पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पीड़ितों की संख्या और धोखाधड़ी की रकम बढ़ सकती है. इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी धोखाधड़ी किसी और के साथ मिलकर तो अंजाम नहीं द रहे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अमेरिकी रिटर्न महिला हुई डिजिटल अरेस्ट, जालसाजों ने दो बार में ट्रांसफर कराए 80 लाख