SI Arrest: आबकारी उप निरीक्षक को रिश्वत लेते ACB की टीम ने दबोचा, इस मामले में की थी मांग 

Sub Inspector Arrest: जांजगीर क्षेत्र में एसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. रिश्वत लेते हुए आबकारी उप निरीक्षक को दबोचा है. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Excise Sub-Inspector Arrest: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां आबकारी विभाग के निरीक्षक संतोष कुमार नारंग  को एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. 

शिकायत पर हुई कार्रवाई

मामला उस समय खुला जब जिले के रहने वाले शिकायतकर्ता सुनील टोप्पो ने एसीबी को शिकायत की.  आबकारी उप निरीक्षक संतोष कुमार केस में फंसाने से बचाने के लिए  रिश्वत की मांग कर रहे थे. आरोपी ने एसीबी को बताया कि  आबकारी उप निरीक्षक उसके घर पहुंचा और उसकी मां को शराब बनाने का झूठा आरोप लगाकर धमकाने लगा.

इसी दौरान आरोपी अधिकारी ने उसकी मां से कुछ कागज़ात पर हस्ताक्षर कराए और बाद में मामले से बचाने के लिए ₹50,000 की रिश्वत की मांग पर दबाव बना रहा था.

एसीबी ने तैयार की ट्रैप 

एसीबी के अधिकारियों ने शिकायत की पुष्टि के बाद 30 अगस्त 2025 को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने ट्रैप कार्रवाई की. इस दौरान आरोपी उप निरीक्षक संतोष कुमार को शिकायतकर्ता से ₹50,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. 

Advertisement

कानूनी कार्रवाई जारी

आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी संतोष कुमार वर्तमान में जांजगीर क्षेत्र में पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक है.

ये भी पढ़ें ASI Arrest: पुलिस विभाग का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने ऐसे दबोचा

Topics mentioned in this article