4 children drowned in Dabri pond: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir-Champa) में बड़ा हादसा हो गया. बलौदा थाना के डबरी तालाब में डूबकर 4 बच्चों की मौत हो गई. ये सभी बच्चे स्कूल से वापस आने के बाद नहाने गए थे और चारों बच्चे एक ही परिवार के हैं. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिजन सदमें में हैं. मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का है. यह घटना बलौदा थाना के ग्राम भैंसतरा गांव की है.
डबरी तालाब में नहाने गए थे 4 बच्चे, डूबकर हुई मौत
बलौदा थाना के भैंसतरा गांव के डबरी तालाब में डूबकर 4 बच्चों की मौत हो गई. ये सभी बच्चे एक ही परिवार के थे. इस हादसे के बाद परिवार के साथ गांव में मातम पसर गया है. इस हादसे में ख्याति केवट (6 वर्ष), पुष्पांजलि श्रीवास (9वर्ष)
तुषार श्रीवास (5 वर्ष), अंशिका यादव (6 वर्ष) की मौत हो गई है. इधर, सूचना के बाद बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी बच्चों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. फिलहाल बलौदा पुलिस जांच में जुट गई है.
तैरता दिखा बच्चे का शव
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 12 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद ये चारों बच्चे गांव के डबरी तालाब में नहाने गए थे, तभी ये हादसा हो गया और चारों बच्चे तालाब में डूब गए. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 3 बजे ग्रामीणों ने डबरी तालाब में एक बच्चे का शव तैरते देखा, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. जैसे ही ये बात गांव में फैली बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाले.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में छिपा है खूबसूरत गांव, विदेश से भी घूमने आते हैं लोग, यहां जन्नत का होगा एहसास