Ajit Jogi's statue News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की आदमकद प्रतिमा की चोरी और बरामदगी के बाद अब नया मोड़ आ गया है. बीते दिन ज्योति चौक से उखाड़ी गई प्रतिमा की बरामदगी के बाद प्रशासन ने स्वयं पुनर्स्थापना का आश्वासन दिया था, लेकिन आरोप है कि रात बीतते ही प्रशासन ने अपना वादा तोड़ दिया. अब प्रशासन प्रतिमा को पूर्व स्थान पर स्थापित करने से पीछे हट गया है. प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद पता चला है कि ये जमीन विवादित है. दूसरी तरफ स्वर्गीय अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी मौके पर धरने पर बैठ गए हैं और प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है- या तो यहां मेरे पिता की प्रतिमा लगेगी या फिर मेरी अर्थी उठेगी. अब प्रशासन ने मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.
स्वर्गीय अजित जोगी की प्रतिमा के विवाद में मंगलवार सुबह प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचीं.
प्रशासन पर 24 घंटे में पलट जाने का आरोप
दरअसल सोमवार रात स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा चोरी हो गई थी. छानबीन के बाद चोरी हुई प्रतिमा नगरपालिका परिसर से बरामद हुई. जिसके बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर प्रतिमा को पुनर्स्थापित कर दिया जाएगा. लेकिन मंगलवार सुबह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंची और बताया कि ये जमीन विवादित है. ये जमीन सोसाइटी को लीज पर दी गई थी जिसे लेकर विवाद है. अधिकारी का कहना है कि हमें ये नहीं बताया गया है कि क्या ये जमीन सोसाइटी द्वारा खरीदी गई है या नहीं. मौके पर मौजूद लोगों ने इसी का विरोध किया. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भेदभाव हो रहा है और अजीत जोगी की प्रतिमा लगाने के लिए वे जेल जाने को तैयार हैं.
सीएम साय से मिलीं रेणु जोगी
उधर स्व. अजीत जोगी के पुत्र और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी मौके पर पहुंचे और टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है –"अब या तो मेरे पिता श्री अजीत जोगी जी की प्रतिमा लगेगी या मेरी अर्थी उठेगी." उन्होंने बताया कि उनकी माता रेणु जोगी ने इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी बात की है. वे इंतजार कर रहे हैं प्रशासन कब फैसला लेता है. अमित जोगी ने कहा कि ये प्रतिमा फिर से नहीं लगाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं.
ये भी पढ़ें: ज्योति चौक पर स्थापित अजीत जोगी की आदमकद प्रतिमा बरामद, रात के अंधरे में उखाड़ ले गए थे अज्ञात