Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है. टीएस सिंह देव ने कहा कि हम सब पूरा देश एक होकर ऐसे इरादे रखने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट होकर उनके इरादे को नाकाम करेंगे.
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला
दरअसल मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है. इस बड़े हमले में देश के लोगों को झकझोर दिया है. इसके बाद नेताओं के भी बयान सामने आ रहे हैं. आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति सिंहदेव ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.
ये भी पढ़ें
टीएस सिंहदेव ने कहा कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में शांति थी, प्रजातांत्रिक प्रक्रियाएं भी बहाल हुईं. लेकिन नापाक इरादे रखने वाले लोग अभी भी देश में अस्थिरता का वातावरण पैदा करने की कोशिश में लगे हुए हैं. हम सब पूरा देश एक होकर ऐसे इरादे रखने वाले लोगों के खिलाफ एकजुट होकर उनके इरादे को नाकाम करेंगे.
ये भी कहा
केंद्र सरकार और हमारी सेना के जवान पूरी मुस्तैदी और जिम्मेदारी के साथ इस मोर्चे को संभाले हुए हैं, संभाले रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे ऐसी वारदातें न हो.हम जम्मू कश्मीर और देश के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे हम और मजबूती से इन इरादों को नाकाम करेंगे.
ये भी पढ़ें पैसों और गहनों से भरा ब्रीफकेस लेकर जनसुनवाई में पहुंच गया रिटायर्ड फौजी, अफसरों के बीच मचा हड़कंप