ED की कार्रवाई पर CM विष्णु देव साय का बड़ा बयान; 'कुछ जेल में कुछ बेल में... आगे किसका नंबर?'

CG News: छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद, कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा की कि वह 22 जुलाई को पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी करेगी. वहीं सीएम विष्णु देव साय इस पर पलटवार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG News: चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी और आर्थिक नाकेबंदी पर सीएम साय का बड़ा बयान

CM Vishnu Dev Sai: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान सामने आया है. सीएम साय ने कहा कि “देखते हैं कि अभी और किसका-किसका नंबर लगेगा. कुछ लोग पहले से जेल में है कुछ बेल में है और कुछ और लोग जेल जा सकते हैं.” वहीं चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित आर्थिक नाकेबंदी पर सीएम ने कहा कि “यह लोग जनता को परेशान करने के लिए ही हैं.” 18 जुलाई को छापे मार कार्रवाई के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था. फिलहाल चैतन्य बघेल ED की 5 दिन की रिमांड कस्टडी में हैं.

कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद, कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा की कि वह 22 जुलाई को पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी करेगी. 

Advertisement
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के 'दुरुपयोग' के विरोध और छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए राज्यव्यापी आर्थिक नाकेबंदी करेगी.

बैज ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में (दिसंबर 2023 में) सत्ता में आई है, कांग्रेस नेताओं को डराना-धमकाना और झूठे मामलों में फंसाकर जेल में डालना आम बात हो गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार को रिमोट (केंद्र से) से नियंत्रित किया जा रहा है और यह दो साल में सभी मोर्चों पर विफल रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं और पूरी पार्टी भूपेश बघेल के साथ खड़ी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आर्थिक नाकेबंदी के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) को अवरुद्ध करेंगे.

Advertisement
वहीं भूपेश बघेल ने कहा, ''10 मार्च को (उनके बेटे के खिलाफ) ईडी द्वारा उनके ठिकानों पर छापेमारी के बाद, चैतन्य को एक भी नोटिस नहीं दिया गया. एक बार भी पूछताछ नहीं की गई और उन्हें सीधे गिरफ्तार कर लिया गया. यह संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है.'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने और उन्हें दबाने की भाजपा की यह एक सुनियोजित रणनीति है.

बघेल ने कहा, ''उन्होंने पार्टी विधायक देवेंद्र यादव, सतनामी समाज के नेताओं और आदिवासी नेता कवासी लखमा को एक-एक करके जेल में डाल दिया. मेरा बेटा राजनीति में नहीं है और वह अपने व्यवसाय तथा खेती तक ही सीमित है. उनका (भाजपा) उद्देश्य कांग्रेस नेतृत्व का सफाया करना और उन्हें दबाना है.''

यह भी पढ़ें : ED का बर्थ-डे गिफ्ट! Ex CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को किया अरेस्ट, कांग्रेस का विधानसभा से बहिष्कार

यह भी पढ़ें : MP Tourism Board: जयपुर में रोड शो; ग्लोबल डेस्टिनेशन बन रहा MP, रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव की तैयारी

यह भी पढ़ें : Rewa News: राष्ट्र की रक्षा केवल शस्त्रों से नहीं... विंध्य के सपूत एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने दिए ये संदेश

यह भी पढ़ें : Crime News: सुमित हत्याकांड; BJP नेता की गिरफ्तारी से मऊगंज में मचा सियासी भूचाल, जानिए क्या है मामला?