PWD के अधिकारी का संदिग्ध हालत में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

PWD EE Death : जगदलपुर में पीडब्ल्यूडी के ईई का शव संदिग्ध हालत में मिला है. मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जगदलपुर के सरकारी आवास में पीडब्ल्यूडी के ईई डीएस नेताम का शव मिला है.

PWD EE Death: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता का संदिग्ध हालत में शव मिला है. ईई के मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

दफ्तर नहीं गए तो कर्मचारी पहुंचे घर

जगदलपुर के लोक निर्माण विभाग क्षेत्र क्रमांक 2 में पदस्थ  पीडब्ल्यूडी के ईई डीएस नेताम भंगाराम चौक के नजदीक के सरकारी आवास में अकेले रहते थे. सोमवार को जब वे दफ्तर नहीं गए तो कर्मचारियों ने उन्हें कई दफा फोन किया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. ऐसे में उनके कर्मचारी जब घर पहुंचे तो ईई नेताम चेयर पर मृत अवस्था में मिले.

Advertisement
संदिग्ध हालत में मिले इस शव को देख कर्मचारियों के पैरों तले जमान खिसक गई. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया. 

ये भी पढ़ें नक्सलियों ने कांग्रेस नेता को धारदार हथियार से काट डाला, कर्रेगुट्टा से फोर्स के लौटते ही दहशत फैला रहे नक्सली 

Advertisement

दो दिन पहले हुई मौत

विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि ईई डीएस नेताम कांकेर जिले के रहने वाले थे. उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार को वे अपने कर्मचारियों के साथ कामकाज निपटाकर घर लौटे थे. दो दिनों का अखबार उनके घर के बाहर पड़ा था ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही उनकी मौत हो गई थी. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह सामने आ सकेगी. फिलहाल इस घटना से विभागीय अफसर-कर्मी सभी स्तब्ध हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें खराब परफॉरमेंस पर CM साय की भारी नाराजगी, इन अफसरों का हो गया ट्रांसफर 

Topics mentioned in this article