Jagdalpur Maoist Surrender: जगदलपुर में 55 लाख के चार इनामी नक्सलियों का समर्पण, 40 लाख की इनामी नीतू भी शामिल

ओडिशा से चार इनामी माओवादी आत्मसमर्पण करने के लिए जगदलपुर पहुंचे हैं. इनमें 40 लाख की इनामी नक्सली नीतू भी शामिल है. सभी माओवादी सीसीएम गणेश उइके की टीम से जुड़े बताए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jagdalpur Maoist Surrender: 55 लाख के चार इनामी नक्सली.

Bastar News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता सामने आई है. ओडिशा से चार इनामी माओवादी समर्पण करने के लिए जगदलपुर पहुंचे हैं. समर्पण करने वालों में एक पुरुष और तीन महिला नक्सली शामिल हैं. इन चारों नक्सलियों पर 55 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनमें एसजेडसी स्तर की सीनियर महिला माओवादी कैडर नीतू भी शामिल है, जिस पर अकेले 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

जानकारी के अनुसार, समर्पण करने वाले सभी माओवादी ओडिशा के कंधमाल जिले में हाल ही में मारे गए सीसीएम गणेश उइके की टीम से जुड़े हुए थे. सुरक्षा एजेंसियों की लगातार कार्रवाई और दबाव के चलते चारों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया है.

 जबलपुर में बिक रहे पुलिस वाहन... सामने खड़े 'महाराज', सोशल मीडिया पर सौदेबाजी; जानें पूरा मामला

आधिकारिक पुष्टि होना बाकी 

फिलहाल चारों माओवादी जगदलपुर में सीआरपीएफ के पास पहुंचे हैं. हलांकि, नक्सलियों के समर्पण की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. समर्पण की औपचारिक घोषणा के बाद सभी माओवादियों के नाम, पद और इनाम की विस्तृत जानकारी सामने आएगी. 

ये भी पढ़ें...

जलती चिता की राख से नहाया, फिर खोपड़ी और अस्थियां उठा ले गया युवक, अब परिवार भुगतेगा सजा, जानें मामला

Advertisement

ड्रम बजाते, गाना गाते, डांस करते और कैरम खेलते हैं बच्चे, CG के उस सरकारी स्कूल की कहानी जहां पढ़ाई जा रही रामायण-गीता