CG Dhan Kharidi: धान खरीदी में लाखों की गड़बड़ी, बलौदा बाजार में हुआ ऐसा खेल

Paddy Scam: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में धान खरीदी में 74 लाख रुपये की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी अमृतलाल पटेल को गिरफ्तार किया है, जिसने धान उपार्जन केंद्र में रिकॉर्ड में गड़बड़ी कर अनियमितता की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में धान खरीदी में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. जिले के राजादेवरी पुलिस ने धान उपार्जन केंद्र रिकोकला में रिकॉर्ड में गड़बड़ी कर 74,04,040 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी अमृतलाल पटेल को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अतिरिक्त लाभ लेने के लिए कूट रचना कर सरकारी दस्तावेजों और धान के स्टॉक में हेरफेर किया था. 

प्रार्थी माधव लाल नायक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बया ने थाना राजादेवरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अमृतलाल पटेल और एक अन्य व्यक्ति ने धान उपार्जन केंद्र रिकोकला में रिकॉर्ड में गड़बड़ी कर अनियमितता की है. यह शिकायत मिलने के बाद एसडीएम गिरोधपुरी और तहसीलदार सोनाखान द्वारा मामले की जांच की गई. जांच के दौरान धान खरीदी के रजिस्टर, धान आवक-जावक रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई, जिसमें धोखाधड़ी का खुलासा हुआ. 

Advertisement

फर्जी आंकड़े किए गए थे दर्ज 

जांच में पाया गया कि आरोपियों ने रिकॉर्ड में फेरबदल कर फर्जी आंकड़े दर्ज किए थे. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार समिति में कुल 16,064 नग धान बोरी (6425.60 क्विंटल) दर्ज थी, जबकि मौके पर गिनती करने पर केवल 10,093 बोरी (4037.20 क्विंटल) ही पाई गई. यानी 5,971 बोरी (2388.40 क्विंटल) कम थी, जिसकी अनुमानित कीमत 74,04,040 रुपए आंकी गई. 

Advertisement

 मामला दर्ज 

इस गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद थाना राजादेवरी में अपराध क्रमांक 11/2025 के तहत धारा 316(5), 3(5), 336(2), 336(3), 340(2), 318(2), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमृतलाल पटेल (32 वर्ष), निवासी ग्राम रंगोरा चौकी बया, थाना राजादेवरी को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर आर्थिक लाभ के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और फर्जीवाड़ा किया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं पुलिस अब इस घोटाले में शामिल अन्य आरोपी की तलाश कर रही है. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें- एमपी के सबसे गहरे जलप्रपात में मिली किशोरी की डेड बॉडी, बैग में पड़ा था सुसाइड नोट... कपड़ों से हुई शव की पहचान