IPS रतनलाल डांगी को राज्य पुलिस अकादमी से हटाया, SI की बीवी की वजह से क्यों आए चर्चा में?

आईपीएस रतनलाल डांगी पर एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि डांगी ने 2017 से 2024 तक उसका शोषण किया और उसके पति की पोस्टिंग के लिए उस पर दबाव डाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IPS Ratan lal Dangi: छत्तीसगढ़ पुलिस की सब-इंस्पेक्टर की पत्नी के आरोपों के बाद चर्चा में आए IPS रतनलाल डांगी का तबादला हो गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें पुलिस मुख्यालय में अटैच किया है. महिला ने उन पर प्रताड़ना और शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है. वहीं, आईपीएस रतनलाल डांगी ने भी ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

आईपीएस उस महिला के संपर्क में ऑनलाइन योग ट्रेनिंग के दौरान आए थे. वह फिलहाल नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के निदेशक पद पर तैनात थे.

IPS रतनलाल डांगी 2003 बैच के आईपीएस अफसर था. रतनलाल डांगी को पुलिस अकादमी चंदखुरी से हटाने के बाद उनकी जगह आईपीएस अजय कुमार यादव को तैनात किया है. वह (2004 बैच) के अफसर है.

राजस्थान के रहने वाले हैं आईपीएस

आईपीएस रतनलाल डांगी मूलरूप से राजस्थान के नागौर जिले के गांव मालास के निवासी हैं. उनका जन्म 1 अगस्त 1973 को सुमन लाल और भंवरी देवी के घर हुआ. इनके माता-पिता मजदूरी करते थे. चार भाई-बहनों में रतनलाल डांगी सबसे छोटे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPS Ratan lal Dangi: गरीबी को मात देकर 4 बार हास‍िल की सरकारी नौकरी, अब SI की पत्नी ने छीना सुकून