Investor Connect: बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोजगार का नया द्वार, 200 से अधिक निवेशकों के आने की उम्मीद

Investor Connect in Bastar: छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति के तहत बस्तर संभाग में रोजगार के नए आयाम खुलने वाले हैं. सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में 11 सितंबर 2025 को बस्तर में इन्वेस्ट कनेक्ट का आयोजन किया जाएगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बस्तर में निवेश और रोजगार के नए अवसर

Special Development of Bastar: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में क्षेत्रीय विकास को नई गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का वाणिज्य एवं उद्योग विभाग आगामी 11 सितंबर 2025 को बस्तर में इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन करने जा रहा है. यह प्रमुख निवेश संवर्धन पहल इससे पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, रायपुर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टोक्यो, ओसाका और सियोल में सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है. इन आयोजनों के माध्यम से नवंबर 2024 से अब तक 6.65 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. राज्य सरकार अब छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट के माध्यम से निवेश संभावनाओं को बस्तर तक ले जा रही है, जो प्रदेश के सबसे गतिशील और संभावनाशील क्षेत्रों में से एक है.

क्या है छत्तीसगढ़ की औद्योगिक विकास

छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024–30 के अंतर्गत एक हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाली और एक हजार से अधिक रोजगार सृजित करने वाली परियोजनाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है. इस नीति में औषधि निर्माण, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र उद्योग, आईटी एवं डिजिटल तकनीक, उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस व डिफेंस और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है. पर्यटन को भी उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया है, जिसके तहत बस्तर में होटल, इको-टूरिज़्म, वेलनेस सेंटर, एडवेंचर स्पोर्ट्स और खेल सुविधाओं जैसी परियोजनाओं पर 45 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी.

खास तौर से समावेशी योजना

समावेशन को बढ़ावा देने के लिए इस नीति में विशेष प्रावधान किए गए हैं. इसके तहत, एससी/एसटी उद्यमियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी. वहीं, नक्सलवाद से प्रभावित परिवारों और व्यक्तियों को भी 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा. नई औद्योगिक इकाइयों में आत्मसमर्पित नक्सलियों को रोजगार देने पर पांच वर्षों तक उनके वेतन पर 40 प्रतिशत सब्सिडी (अधिकतम पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष) उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही, बस्तर में स्टील सेक्टर की इकाइयों को 15 वर्षों तक रॉयल्टी रीइम्बर्समेंट की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे निवेशकों को दीर्घकालिक भरोसा मिलेगा और औद्योगिक विकास को स्थिरता प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ें :- शिप्रा नदी में महिला कॉन्स्टेबल का शव और कार बरामद, 4 दिन चला रेस्क्यू; 2 पुलिस कर्मियों के शव पहले ही मिले

Advertisement

200 से अधिक निवेशकों के आने की उम्मीद

इस खास योजना के तहत राज्य सरकार को उम्मीद है कि बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट में देश-विदेश से 200 से अधिक प्रमुख निवेशक, उद्योग जगत के दिग्गज और स्थानीय उद्यमी शामिल होंगे. यह आयोजन सहयोग और विकास का एक उच्च-स्तरीय मंच साबित होगा. इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है, जो बस्तर की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक पड़ाव सिद्ध होंगे.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में अब नक्सलियों की कमान देवजी के हाथ में, माड़वी हिड़मा के हवाले किया पूरा बस्तर

Advertisement