Inds Energy: मजदूरों से 13 लाख रुपये का काम लेकर भूल गए साहब, अब मेहनतकशों ने उठाया ये बड़ा कदम

Inds Raigarh News: रायगढ़ के स्थित बिजली कंपनी, इंडस एनर्जी में मजदूरों के कई लाख रुपये अटके पड़े हैं. इस मामले की शिकायत लेकर मजदूर जिला श्रम कार्यालय पहुंचे. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायगढ़ में कंपनी में मजदूरों का वेतन अटका

Raigarh Latest News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के मौहापल्ली औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत सियारपाली स्थित इंडस एनर्जी कंपनी (Inds Energy) में मजदूरों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है. करीब 50 श्रमिक अपनी शिकायत लेकर जिला श्रम कार्यालय पहुंचे. मजदूरों का अनुमान है कि कंपनी ने लगभग 13 लाख रुपये का वेतन रोक रखा है. मजदूरों का आरोप है कि पिछले 15 दिनों से कंपनी प्रबंधन उन्हें सिर्फ आश्वासन दे रहा है, लेकिन वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. इन हालातों में मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है और कई मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मजदूरी भुगतान को लेकर ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन के बीच तालमेल नहीं है और इसका खामियाजा श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है.

बात करने को तैयार नहीं कंपनी प्रबंधन

वहीं, जब मीडिया के प्रतिनिधि मामले की जानकारी लेने के लिए पहुंचे, तो कंपनी के सुरक्षाकर्मी ने अभद्र व्यवहार किया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. कंपनी प्रबंधन को इस बात की जानकारी दी गई, लेकिन इसमें कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया. ना ही श्रमिकों के भुगतान से संबंधित कोई जवाब मिला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- कोई साइकिल से, तो कोई पैदल पहुंचा कलेक्ट्रेट, पूरे Rewa संभाग में अफसरों ने कार का किया त्याग, जानें क्यों?

Advertisement

श्रम अधिकारी ने कही ये बात

श्रमिकों की शिकायत पर श्रम अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कंपनी से बात कर मजदूरों का बकाया वेतन दिलाया जाएगा. श्रमिकों ने प्रशासन से मांग की है कि कंपनी पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए. इस बीच, कंपनी प्रबंधन की ओर से एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. जिस ठेकेदार को कंपनी में ठेका दिया गया था, उस ठेकेदार के पास ठेकेदारी का लाइसेंस भी नहीं था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बेबाक सत्यपाल मलिक का निधन; J&K के अलावा गोवा और मेघालय के रह चुके थे राज्यपाल

Topics mentioned in this article