Indian Railways Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जाने वाले रेल यात्रियों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने यहां से गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
ये है कारण
पावर ब्लॉक के कारण फरवरी और मार्च 2025 में 12 ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद्द किया गया है. बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के मध्य गर्डर लांचिंग और बंडामुंडा स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी रेलवे की हेल्पलाइन और वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. यात्रियों को टिकट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड मिलेगा. रेलवे प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए यात्रियों से सहयोग की अपील की है.
रद्द होने वाली पैसेंजर ट्रेनें
26 फरवरी और 19 मार्च 2025 को ट्रेन संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर,
68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर,68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर,68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर को रद्द किया गया है.
ये एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द
25 और 26 फरवरी 2025 को 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस और 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, 26 और 27 फरवरी 2025 को 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 25, 26 और 27 फरवरी 2025 को 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें नक्सलियों ने हमला कर किया था अधमरा, अब इलाके की जनता ने पहनाया जीत का ताज, दिल दहलाने वाली थी वारदात
रेलवे अधिकारियों ने की अपील
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के बीच गर्डर लांचिंग कार्य और बंडामुंडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. इस तकनीकी कार्य के कारण इन ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा योजना में बदलाव करें और वैकल्पिक ट्रेनों की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ केंद्र से प्राप्त करें.
ये भी पढ़ें CG Budget Session: दूसरा दिन आज, बिलासपुर में शराब पीने से मौत और अरपा में प्रदूषण का गूंजेगा मामला