4th Largest Economy: भारत की आर्थिक उपलब्धि की खबरों पर बोले टीएस सिंह देव, 'पीएम मोदी प्रति व्यक्ति आय पर बात क्यों नहीं करते'

India to be 4th Largest Economy: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने रविवार को कहा कि हम चौथे या तीसरे स्थान की बात करते हैं, लेकिन अमेरिका में प्रति व्यक्ति सालाना आय 80 हजार डॉलर है, जबकि भारत में यह केवल 2,500 डॉलर है. प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें यह भी देखना चाहिए कि हम प्रति व्यक्ति आय के मामले में कहां खड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

India Economy 4th Largest Hindi:  भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. हमने जापान को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया. इस उपलब्धि को भाजपा जोर-शोर से प्रचारित कर रही है. हालांकि, कांग्रेस ने पीएम मोदी से प्रति व्यक्ति आय पर सवाल पूछ कर आईना दिखाना शुरू कर दिया है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने रविवार को कहा कि हम चौथे या तीसरे स्थान की बात करते हैं, लेकिन अमेरिका में प्रति व्यक्ति सालाना आय 80 हजार डॉलर है, जबकि भारत में यह केवल 2,500 डॉलर है. प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें यह भी देखना चाहिए कि हम प्रति व्यक्ति आय के मामले में कहां खड़े हैं.

Advertisement

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर भी घेरा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 'मन की बात' संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर कहा कि यह हर भारतीय का संकल्प है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है. इस पर टीएस सिंह देव ने कहा कि अगर यह संकल्प आज लिया जा रहा है, तो क्या पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री रहते हुए पीएम मोदी ने यह संकल्प नहीं लिया था? इसके बाद उन्होंने याद दिलाया कि यह संकल्प तो देश ने आजादी के समय से ही ले रखा है. देश के लोगों ने समय-समय पर आतंकवाद और नक्सलवाद से लड़ाई लड़ी है और कई हिस्सों में सफलता भी प्राप्त की है. इसका श्रेय उन शहीदों को जाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- PF Interest Rate: केंद्र सरकार ने पीएफ पर ब्याज की नई दर को दी मंजूरी, जानें-अब कितना मिलेगा इंटरेस्ट

Advertisement

वहीं, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों को लेकर उन्होंने कहा कि यह सिलसिला काफी पहले से चल रहा है. उन्होंने कहा कि दशकों से बस्तर को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिशें होती रही हैं और आज विकास की गति बढ़ी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर आज कोई इसका श्रेय लेना चाहता है, तो यह उन शहीदों का अपमान होगा, जिन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है.

यह भी पढ़ें- यहां बड़ा घोटाला आया सामने, ₹16. 50 पैसे की ग्लूकोज स्ट्रिप 1650 रुपये में और ₹1300 में खरीदी गई डस्टबिन