IND vs SA की टीम आज शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम करेंगी प्रैक्टिस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 500 से अधिक जवान तैनात

Ind vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर शहर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ind vs SA 2nd ODI match: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (Ind vs SA 2nd ODI match) 3 दिसंबर 2025 को खेलेगी. यह मैच रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेला जाएगा. शहर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. इधर, क्रिकेट फैन्स के बीच इस मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. दरअसल, सोमवार को भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं. वहीं दोनों टीमें आज यानी 2 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी. 

IND vs SA मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 500 से अधिक जवान तैनात

3 दिसंबर को होने वाले मुकाबले को शहरभर में तैयारियां पूरी कर ली गई. मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 500 से अधिक सुरक्षा बल के जवान खिलाड़ी और मैच की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. 

फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह

बता दें कि 1 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें जैसे ही शहर पहुंचीं, एयरपोर्ट पर मौजूद हजारों फैंस उत्साह से झूम उठे. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को मेफेयर होटल पहुंचाया गया. 

दूसरा वनडे मैच से पहले शहर में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. अलग-अलग शहरों से आने वाले फैंस के लिए रूट तय कर दिए गए हैं. ऐसे में क्रिकेट प्रेमी 3 दिसंबर को रायपुर आने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ ले. इसके अलावा अलग-अलग शहरों से आए दर्शकों के लिए वाहन पार्किंग भी तय किए गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Ind vs SA Traffic Advisory: भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, रायपुर स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शक इन रूट का करें इस्तेमाल

ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला, शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में किसका होगा राज? जानें पिच रिपोर्ट और Live स्ट्रीमिंग

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Topics mentioned in this article