IND vs SA 2nd ODI: मैच देखने के लिए बहाना पड़ेगा पसीना! 2km पैदल चलकर जाना पड़ेगा स्टेडियम, ऐसी है व्यवस्था

रायपुर में होने वाले IND vs SA 2nd ODI के लिए दर्शकों को सुरक्षा व्यवस्था के तहत करीब 2 किमी पैदल चलकर स्टेडियम पहुंचना होगा. Shaheed Veer Narayan Stadium में सख्त सुरक्षा और दूर पार्किंग की तैयारी की गई है. पहले मैच में भारत की जीत के बाद फैंस दूसरे मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में होने वाले IND vs SA दूसरे वनडे को लेकर ऐसा क्रेज है कि फैंस मैच देखने के लिए दो किलोमीटर तक पैदल चलने को भी तैयार हैं. शहर में लंबे समय बाद इंटरनेशनल मुकाबला हो रहा है, इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए खास इंतजाम किए हैं. दर्शकों को थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी, लेकिन रोमांच अपने चरम पर है.

दर्शकों को चलना होगा 2 किमी पैदल

भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए आने वाले आम दर्शकों को स्टेडियम से दूर पार्किंग में वाहन खड़ा करना होगा. वहां से उन्हें करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचना पड़ेगा. यह व्यवस्था भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है.

वीआईपी को मिलेगी नजदीक पार्किंग

वीआईपी दर्शकों के लिए स्टेडियम के पास ही पार्किंग की सुविधा रखी गई है. सामान्य दर्शकों की पार्किंग दूरी पर बनाई गई है ताकि स्टेडियम के आसपास भीड़ न बढ़े और सुरक्षा व्यवस्था सुचारू बनी रहे.

सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

लंबे समय बाद रायपुर में इंटरनेशनल मैच हो रहा है. इसी वजह से प्रशासन ने स्टेडियम के अंदर और बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. NDTV संवाददाता निलेश त्रिपाठी ने मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जा रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI: रायपुर पहुंची दोनों टीमें, सुरक्षा के बीच Mayfair hotel रवाना; 3 दिसंबर को होगा मुकाबला

टीमों ने प्रैक्टिस सेशन में बहाया खूब पसीना

मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों ने स्टेडियम में अभ्यास किया. खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर जमकर मेहनत की. खिलाड़ियों की यह तैयारी देखकर दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है.

Advertisement

पहला वनडे भारत के नाम

सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर बढ़त हासिल की थी. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 349 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 332 पर ऑलआउट हो गई. इस जीत से भारतीय फैंस का जोश और बढ़ गया है. रांची में हुए पहले वनडे में विराट कोहली ने धमाकेदार 135 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 57 रन की तेज पारी खेली, जबकि कप्तान केएल राहुल ने भी नीचे क्रम में अहम योगदान दिया. फैंस की उम्मीदें हैं कि रायपुर में भी ये स्टार खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन दोहराएंगे.

ये भी पढ़ें- IND vs SA रायपुर: मैच के साथ कारोबार भी हिट, हर वेंडर को ₹5,000 से ₹10,000 तक की कमाई का अनुमान

Advertisement

3 दिसंबर को होगा दूसरा मुकाबला

अब सभी की नजरें रायपुर में 3 दिसंबर को खेले जाने वाले दूसरे वनडे पर हैं. पहले और दूसरे मैच के बीच ज्यादा अंतर न होने से दोनों टीमें सीधे तैयारियों में जुटी हुई हैं. रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों को लंबे वक्त बाद इंटरनेशनल मैच देखने का मौका मिल रहा है, इसलिए पूरे शहर में उत्साह देखने को मिल रहा है.