जंगलों में लगी आग को रोकने के लिए ऐसे किया जागरूक, 'घटना में 45 फीसदी कमी आई'

CG News In Hindi :  छत्तीसगढ़ के जशपुर में आम लोगों को जंगलों में लगी आग को रोकने के लिए जागरूक किया गया.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Forest Department : छत्तीसगढ़ के जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं में कमी लाने के लिए वन विभाग और सामाजिक संस्थाएं लगातार जोर दे रही हैं. इसी क्रम में जशपुर जिले के वनों में आग लगने की घटना में पहले काफी इजाफा हुआ था. लेकिन अब कमी आई है. वन संपदा को आग से बचाने के लिए वन विभाग का अमला ने छत्तीसगढ़ी गीत के माध्यम से लोगों में जागरूकता की अनूठी पहल शुरू की है. इन दिनों जंगल में महुआ संग्रहण के दौरान आग लगने की घटना से रात दिन जंगलों में भारी क्षति हो रही है.

वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती है

वन विभाग की टीम सरकारी वाहनों में लोकगीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. इससे जंगलों के प्रति लोग संवेदनशील हो रहे हैं. जंगल की देख-रेख और उसकी सुरक्षा के लिए आगे आ रहे हैं.

महुआ वनोपज संग्रहण के समय ग्रामीणों द्वारा पेड़ के नीचे आग लगा दी जाती है. उससे दूर- दूर तक जंगल आग की चपेट में आ जा रहे  हैं. जिससे आग विकराल रूप ले रही है. इस आग को बुझाने में वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.जागरूकता अभियान में ग्राम पंचायत स्तर पर नव निर्वाचित प्रधानों, वन्य समितियों की भी मदद ली जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 500 मजदूरों और 1200 किसानों ने दी चेतावनी! क्या बालोद के शक्कर कारखाने का हो जाएगा निजीकरण ?

Advertisement

गांव के लोगों को जंगल के महत्व को बताया 

वन अधिकारी का कहना है कि ग्रामीणों को जागरूक करने से उन्हें आग की रोकथाम में काफी सहयोग मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों से आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच जा रहा है. इससे वनों में आग लगने की घटना में पैंतालीस फीसदी कमी आई हैं. गांव के लोग भी जंगल के महत्व को समझने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हमारे जंगलों की हरियाली बचाने के लिए वे नियमित बैठक लेकर इस काम में सभी का सहयोग ले रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कलेक्टर का आदेश नहीं मानना पड़ा महंगा, सतना के इस स्कूल पर हुई बड़ी कार्रवाई

Topics mentioned in this article