Drunken Doctor On Duty: छत्तीसगढ़ में शराब पीकर ड्यूटी करने वाले एक सरकारी डाक्टर को निलंबित कर दिया गया है. सूरजपुर जिले के शासकीय मातृत्व और शिशु अस्पताल में तैनात आरोपी डाक्टर ड्यूटी पर नशे में धुत मिला था. इस खबर को NDTV ने प्रमुखता से कवर किया, इसका असर कहेंगे कि दो महीने बाद डाक्टर को निलंबित कर दिया गया है.
Degree Vs Skill: भारत में आधे से अधिक ग्रेजुएट नौकरी के काबिल नहीं, जानें आपके प्रदेश का हाल?
सस्पेंड हो गईं मैहर सीएमओ प्रभारी ज्योति सिंह, उमरिया में किया था बड़ा घोटाला, अब हुई कार्रवाई
शासकीय अस्पताल में ऑन ड्यूटी डाक्टर नशे में हालत में मिला था डाक्टर
गौरतलब है सूरजपुर जिले के एक शासकीय अस्पताल में ऑन ड्यूटी डाक्टर नशे में हालत में मिला था. शराब पीकर ड्यूटी कर रहे डाक्टर पर अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं और करीब 85 बच्चों की जिम्मेदारी है, लेकिन वायरल हो रही तस्वीरें गवाह थी कि डाक्टर कितनी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी कर रहा था.
ड्यूटी पर नशे में धुत मिले डॉक्टर साहब!
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 17, 2024
छत्तीसगढ़ में शराब पीकर ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों की खबर नई नहीं है, लेकिन एक वीडियो सामने आया है जहां सूरजपुर जिले के शासकीय मातृत्व और शिशु अस्पताल में तैनात एक डाक्टर नशे में धुत मिला. एनडीटीवी की टीम जब अस्पताल पहुंची तो नशे में… pic.twitter.com/jPGtOrztUl
NDTV की टीम को सामने देखकर भागने लगा था नशेड़ी डाक्टर
गौरतलब है छत्तीसगढ़ में शराबी शिक्षकों की खबर आए दिन सुर्खियां बनाती है, लेकिन यह पहली बार था जब शासकीय अस्पताल में तैनात कोई डाक्टर ऑन ड्यूटी शराब के नशे में मिला है. जिले मातृत्व एवं शिशु अस्पताल पहुंची NDTV की टीम ने जब नशे में धुत ड्यूटी डॉक्टर के पास पहुंची तो डाक्टर भागने लग गया.
सरकारी अस्पताल में एडमिट होती हैं गर्भवती महिलाएं व नवजात
रिपोर्ट के मुताबिक शासकीय अस्पताल में तैनात डाक्टर नशे में अस्पताल में पहुंचता है, जिससे वहां इलाज कराने आए गर्भवती महिलाए बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ता है. मामले पर जब अस्पताल प्रबंधन से सवाल किया गया तो उन्होंने भी मामले पर चुप्पी साध ली है.