Illegal Liquor: दुधली में अवैध शराब को लेकर बवाल; पुलिस ने इतने लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Illegal Liquor: देर रात तक गांव में तनाव का माहौल बना रहा और पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले का आज औपचारिक खुलासा किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Illegal Liquor: दुधली में अवैध शराब को लेकर बवाल; पुलिस ने इतने लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Illegal Liquor in Balod: बालोद जिले के दुधली गांव में गुरुवार देर रात अवैध शराब कारोबार को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. शराब के दाम को लेकर ग्रामीणों और शराब कोचिया त्रिलोक गौतम के गुर्गों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. विवाद के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि त्रिलोक गौतम लंबे समय से अवैध शराब कारोबार चला रहा था. बाकायदा कारों से शराब का परिवहन किया जाता था और ड्राई डे पर भी बिक्री जारी रहती थी. गुरुवार को जब कुछ ग्रामीणों ने तय दर पर शराब की मांग की तो कोचिया के गुर्गों ने उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद ग्रामीण वहां से वापस लौट गए, लेकिन शराब कोचिया और उनके गुर्गों के द्वारा ग्रामीणों का पीछा करते हुए ग्रामीणों से विवाद करते हुए मारपीट करने लगे अन्य ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर शराब कोचिया अन्य गुर्गों को बुला लिया और मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई. जिसके बाद देखते देखते  ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.

पुलिस का एक्शन

आक्रोशित ग्रामीणों ने कोचिया के घर को घेर लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हीं पर मिलीभगत का आरोप लगाया और नाराजगी जताई.

पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए मुख्य आरोपी त्रिलोक गौतम और उसके चार गुर्गों को हिरासत में लिया. पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से 400 से अधिक शराब के पौवे जब्त किए गए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस गोरखधंधे की शिकायत की गई, लेकिन पुलिस की ओर से केवल औपचारिक कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता था. यही वजह है कि गुरुवार को मामला बेकाबू हो गया.

देर रात तक गांव में तनाव का माहौल बना रहा और पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले का आज औपचारिक खुलासा किया जाएगा. यह घटना बालोद जिले में न केवल अवैध शराब कारोबार पर सवाल उठाती है बल्कि पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Khandwa Accident: खंडवा हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, मृतकों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान

यह भी पढ़ें : Corruption: रावण का अहंकार या ठेकेदार का भ्रष्टाचार! जानिए रतलाम में क्यों नहीं जल पाया लंकेश

Advertisement

यह भी पढ़ें : NCRB रिपोर्ट पर कांग्रेस ने MP सरकार को घेरा, सिंघार ने कहा- कानून व्यवस्था ध्वस्त, ऐसे हैं अपराध के आंकड़ें

यह भी पढ़ें : DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले; मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, 3% महंगाई भत्ता बढ़ा

Advertisement