Illegal liquor: 2.23 करोड़ की 33 हजार लीटर अवैध शराब जब्त, चुनावी दौर में जानिए कहां-कहां हुआ एक्शन?

Liquor Seized In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की टीम लगातार एक्शन ले रही है. प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन पर रोक लगाने के लिए सभी संभाग और जिलों के अधिकारियों को चेकिंग प्वाइंट लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Illegal Liquor Seized in Chhattisgarh: चुनावी दौर में जमकर पकड़ी गई अवैध शराब

Illegal Liquor Seized in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शराब के अवैध संग्रहण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फरवरी के पहले पखवाड़े के दौरान आबकारी विभाग (Aabkari Vibhag) ने 33,874 लीटर देशी और विदेशी मदिरा जब्त की है, जिसकी कीमत 2.23 करोड़ रुपये आंकी गई है. जब्त शराब मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की है, जिसे अवैध रूप से छत्तीसगढ़ लाकर बेचा जा रहा था. इस कार्यवाही के दौरान 10 वाहन भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 1.59 करोड़ रुपये है.

कब से कब तक हुई कार्रवाई?

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान 1 से 12 फरवरी तक 2.25 करोड़ की अवैध शराब पकड़ी गई है. आबकारी विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव और कवर्धा समेत कई जिलों में कार्रवाई की है. 34 हज़ार लीटर शराब दूसरे राज्यों से लाई गई थी.

Mahakumbh 2025 Last Shahi Snan: महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान के लिए प्रयागराज तैयार, जानिए कैसी है व्यवस्था

Illegal Liquor Seized in Chhattisgarh: अवैध शराब पर एक्शन

कहां-कहां हुआ एक्शन?

आबकारी सचिव सह आयुक्त आर शंगीता ने प्रदेशभर में सतत गश्त और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में कबीरधाम, राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बेमेतरा, बलौदाबाजार समेत अन्य जिलों में छापेमारी की गई. बिलासपुर में 1,000 पेटी विदेशी मदिरा बेमेतरा में 780 पेटी विदेशी मदिरा  बलौदाबाजार में 776 पेटी विदेशी मदिरा जब्त की गई। कबीरधाम, राजनांदगांव और दुर्ग में भी बड़ी मात्रा में शराब और वाहन जब्त कर आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं.

PM Kisan Yojana: 9.80 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी! PM मोदी इस दिन ट्रांसफर करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त

Advertisement

ऐसे समझिए पूरी कहानी

  • बिलासपुर में निकाय चुनाव के बीच एक करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब पकड़ी गई. कंटेनर के अंदर से एक हजार पेटी शराब बरामद किया गया है. इस शराब को गोवा से भूटान के लिए फर्जी परमिट पर भेजा जा रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग, स्टेट और डिविजनल टीम ने एक्शन लिया.
  • ​कबीरधाम के आबकारी विभाग ने ​​​​चिल्फी घाटी के पास से अवैध शराब जब्त की थी. यह शराब मध्यप्रदेश से लाई गई थी. 330 पेटी देशी शराब और ड्यूटी पेड 200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था. आबकारी विभाग ने देशी और विदेशी मिलाकर कुल 4770 लीटर अवैध शराब जब्त किया है. जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है.
  • राजनांदगांव में 11 फरवरी को चिचोला के आठरा से भकुर्रा मार्ग पर आबकारी विभाग ने जितेन्द्र कुमार भूआर्य के पास से महाराष्ट्र में बनी 288 नग देशी शराब और नॉन ड्यूटी पेड 200 पेटी शराब बरामद किया. जिसकी कीमत 11 लाख 55 हजार रुपए है.
  • दुर्ग जिले के नगपुरा गांव के एक फार्म हाउस से मध्य प्रदेश की 25 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई थी. जिसकी कीमत 1.68 लाख रुपए से अधिक है. वहीं साईं नगर के रहने वाले पुरेश्वर खरे के पास से 31 पेटी विदेशी मदिरा जब्त की गई. जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है.
  • रायपुर के आबकारी दल ने मंदिर हसौद क्षेत्र में 1170 लीटर एमपी की शराब बरामद किया था. जिसकी कीमत 8 लाख 45 हजार रुपए है.
  •  बलौदाबाजार जिले के सिमगा में ढाबा के पास एक ट्रक से 776 पेटी मध्यप्रदेश की विदेशी शराब पकड़ी गई थी. जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है.

आबकारी विभाग के अधिकारी का कहना है कि पिछले 12 दिन में निकाय चुनाव के दौरान यह कार्रवाई की गई है. सवा 2 करोड़ रुपए कीमत की लगभग 34000 लीटर शराब पकड़ी गई है. वहीं, डेढ़ करोड़ रुपए के 10 वाहन जब्त किए गए हैं। आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें : Liquor Ban in MP: मोहन सरकार के फैसले के बाद शराबबंदी को लेकर नेताओं से लेकर आमजन तक ने कैसी दी प्रतिक्रिया?

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Panchayat Election: चुनावों से पहले पिछले 3 तीन दिनों में पकड़ी गई 90 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब

यह भी पढ़ें : हर दिन 50 लीटर कच्ची शराब की सप्लाई! ₹40 में 250 ग्राम, 9 संदिग्ध मौतों पर देखिए NDTV की पड़ताल

Advertisement

यह भी पढ़ें : ISRO के एक्सपर्ट्स छत्तीसगढ़ का करेंगे दौरा! तकनीकी नवाचारों में मिलेगा सहयोग, इन क्षेत्रों में होगा काम