IIIT में 36 छात्राओं के AI डर्टी फोटो-Video बनाने वाला पकड़ा गया, जान‍िए कौन है वो शख्‍स?

रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी में बीटेक छात्र ने एआई तकनीक का दुरुपयोग कर 36 छात्राओं के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो तैयार किए। पुलिस ने आरोपी अदनान रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ बीएनएस धारा 352 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया है कि वीडियो वायरल नहीं हुए हैं और पुलिस पूछताछ जारी है।

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित ट्रिपल आईटी (IIIT) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीटेक के एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का गलत इस्तेमाल करते हुए छात्राओं के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो तैयार कर ल‍िए. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र अदनान रहमान को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी अदनान रहमान ट्रिपल आईटी में बीटेक के पांचवें सेमेस्टर का छात्र है. उसने संस्थान की कई छात्राओं की तस्वीरों को एआई सॉफ्टवेयर की मदद से मॉर्फ कर आपत्तिजनक रूप में तैयार किया. इस कृत्य के सामने आने के बाद संस्थान में हड़कंप मच गया.

घटना की जानकारी मिलते ही संस्थान प्रबंधन ने आंतरिक जांच शुरू की और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी. जांच के दौरान प्रबंधन ने करीब 36 छात्राओं के फोटो और वीडियो पुलिस को सौंपे हैं, जिन्हें आरोपी ने कथित रूप से एआई के माध्यम से बनाया था.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352 और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी द्वारा बनाए गए आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हुए हैं.

Advertisement

रायुपर पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने यह सामग्री किस उद्देश्य से तैयार की थी और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है. पुलिस इस पूरे मामले को साइबर क्राइम के एंगल से भी जांच रही है.

यह मामला एक बार फिर इस बात की चेतावनी देता है कि एआई तकनीक का दुरुपयोग किस तरह समाज में खतरे का कारण बन सकता है, खासतौर पर शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं की निजता और सुरक्षा के लिए. संस्थान प्रबंधन ने इस मामले की जानकारी  मिलने के बाद इंटरनल तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई जांच टीम की रिपोर्ट पर राखी थाने में FIR दर्ज कराई है.


यह भी पढ़ें- रायपुर में नर्स की रहस्यमय हत्या: खून से लथपथ मिली प्रियंका दास, कमरे में यह देख रह गई दंग सहेली 

Advertisement
Topics mentioned in this article