IED Blast: नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, चपेट में आए दो मजदूर, दोनों की हालत गंभीर

Narayanpur Blast: आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए दोनों मजदूर निको जायसवला लौह अयस्क खदान में मजदूरी करते हैं. दोनों घायल मजदूरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. ब्लास्ट आज  सुबह लगभग 10 बजे हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Two mining labor Injured in IED Blast Narayanpur

IED Blast In Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में दो खदान मजदूर आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आ गए, जिसस दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. IED विस्फोटक छोटेडोंगर में संचालित निको जायसवाल लौह अयस्क खदान के जीरो पॉइंट में नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया था.

Jallad Chacha: पहले की भतीजी की हत्या, फिर लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया, वजह सुन पकड़ लेंगे माथा

आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए दोनों मजदूर निको जायसवला लौह अयस्क खदान में मजदूरी करते हैं. दोनों घायल मजदूरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. ब्लास्ट आज  सुबह लगभग 10 बजे हुई.

नक्सलियों के बिछाए विस्फोटक के संपर्क में आए खदान मजदूर

रिपोर्ट के मुताबिक नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर इलाके का मामला में लौह अयस्क के खदान में काम करने वाले मजदूर नक्सलियों के बिछाए विस्फोटक के संपर्क में आए, जिससे विस्फोटक में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे वहां से गुजर रहे दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

मार्च 2026 में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का ऐलान किया

गौरतलब है केंद्र और राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को निकाल बाहर करने के लिए संयुक्त मुहिम छेड़ रखी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी मार्च 2026 में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का ऐलान किया है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में लगातार जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन में नकस्ली मारे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-31 मार्च को बंद हो जाएंगे ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों के 846 स्कूल्स, जानिए क्या हैं मामला?

Advertisement