IED Blast in Narayanpur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में बारूदी सुरंग की चपेट में आकर सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोयमेटा और कवानार गांव के मध्य जंगल में बारूदी सुरंग (IED) की चपेट में आने से जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि आज छोटेडोंगर थाने से जिला बल और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था.
कब हुआ हादसा?
अभियान के दौरान दोपहर लगभग 1.45 बजे तोयमेटा और कवानार के बीच जंगल में बारूदी सुरंग विस्फोट की चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को जंगल से बाहर निकाला गया. घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है.
इस क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों की चपेट में आने से सुरक्षाबल के जवानों और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा है. इससे पहले 15 फरवरी को बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग (प्रेशर बम) की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया था.
यह भी पढ़ें : IED Blast: निकाय चुनाव के बीच दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान के दोनों पैरों के चिथड़े उड़े
यह भी पढ़ें : Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षा बल टीम ने 7 नक्सलियों को मार गिराया, इस साल अब तक 112 ढेर
यह भी पढ़ें : साय सरकार में नक्सल धांय-धांय! 13 महीनों में 305 नक्सली ढेर, 1177 गिरफ्तार और 985 नक्सलियों का सरेंडर
यह भी पढ़ें : MP में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी! अमानक दवाओं की जलाई सांकेतिक होली, जानिए क्या है मामला?