IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, CAF का जवान शहीद, सड़क निर्माण सुरक्षा में था तैनात

Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया. यह विकास कार्यों की सुरक्षा में तैनात था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोयनार से फरसेगढ़ के बीच मोरमेड गांव के जंगल में प्रेशर बम की चपेट में आकर सीएएफ 19वीं बटालियन का जवान मनोज पुजारी (26) शहीद हो गया है.

प्रेशर बम की चपेट में आने से एक जवान शहीद

उन्होंने बताया कि तोयनार से फरसेगढ़ के बीच बन रही सड़क की सुरक्षा के लिए सीएएफ के दल को गश्त पर रवाना किया गया था. दल जब तोयनार से फरसेगढ़ की ओर चार किलोमीटर दूर मोरमेड गांव के जंगल में था तब सुरक्षाबल के जवान मनोज का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया. इससे बम में विस्फोट हो गया और वह शहीद हो गया.

विकास कार्यों की सुरक्षा में तैनात था जवान

अधिकारियों ने बताया कि जवान के शव को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने वाले कार्यों की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों को निशाना बनाना माओवादियों का कायरतापूर्ण कृत्य है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादी जंगलों और पगडंडियों में प्रेशर बम लगा देते हैं.  प्रेशर बम विस्फोट की घटना में कई जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: Water Crisis: बूंद-बूंद पीने के पानी को तरस रहा ये गांव! 1KM दूर झिरिया के पानी लाने को मजबूर महिलाएं; देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Topics mentioned in this article