छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव का ऐलान, अमिताभ जैन के बाद इन्हें मिली कमान

छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस विकास शील को राज्य का अगला मुख्य सचिव नियुक्त करने का फैसला किया है. वह वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 सितंबर 2025 को समाप्त हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Chief Secretary: छत्तीसगढ़ के नए प्रमुख सचिव का ऐलान हो गया है. अमिताभ जैन (Amitabh Jain) के बाद आईएएस विकास शील (IAS Vikas Sheel) राज्य के प्रमुख सचिव का पद भार संभालेंगे. वर्तमान चीफ सेक्रेटरी यानी मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है. IAS विकास शील को केंद्र में प्रतिनियुक्ति से वापस लाया जाएगा. वो वर्ष 1994 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस हैं.

आईएएस विकाशील छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईएएस अफसर हैं. उनका पूरा नाम विकासशील गुप्ता है. वे उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग से बीई करने के बाद पोस्टग्रेजुएशन भी इलेक्ट्रिकल (एमई) किया है. विकासशील गुप्ता की पत्नी निधि छिब्बर भी छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस हैं, जो हरियाणा की रहने वाली हैं. छत्तीसगढ़ में कई अहम पदों पर काम कर चुके विकासशील 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. जनवरी 2024 से एडीबी (एशियायी डेवलपमेंट बैंक) में कार्यकारी निदेशक के पद पर हैं. वहां उनका कार्यकाल 3 वर्षों का था.

जन्म और शिक्षा

विकासशील का जन्म 10 जून 1969 को हुआ है. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग से बीई किया फिर इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग से एमई किया. विकासशील गुप्ता ने 4 सितंबर 1994 को आईएएस की सर्विस ज्वॉइन की है.

विकासशील का प्रोफेशनल कैरियर

आईएएस विकासशील गुप्ता ने मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अफसर थे. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया. वे छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर जिले के कलेक्टर रहें है. बिलासपुर जिले से पृथक होकर अलग जिला बनने वाले जांजगीर जिले में प्रशिक्षण के दौरान जांजगीर एसडीएम रहे हैं. इसके अलावा वे अप्रैल 2007 से अप्रैल 2008 तक राजधानी रायपुर के भी कलेक्टर रहें है.

Advertisement

कई विभागों में सचिव रहे हैं. 2018 से वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में है. वह स्वास्थ्य कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव रहे. जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग में जल जीवन मिशन के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक रहें. वर्तमान में उन्हें जनवरी 24 में एडीबी, मनीला, फिलीपींस के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के पद पर थे.

विकासशील ने मास्टर एंड एक्जीक्यूटिव मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड सर्टिफिकेट ऑफ एडवांस स्टडी हेल्थ सर्विस मैनेजमेंट एंड पॉलिसी का कोर्स सिरैक्यूज़ विश्वविद्यालय यूएसए से किया है.

Advertisement