Exam Tips: बोर्ड परीक्षाओं (Exam Tips) के नज़दीक आते ही छात्रों में तनाव और दबाव बढ़ना स्वाभाविक है. लेकिन इसी बीच कोरिया की कलेक्टर (Korea Collector) चंदन संजय त्रिपाठी (Chandan Sanjay Tripathi) ने स्कूलों का दौरा कर विद्यार्थियों से भावनात्मक संवाद किया और उन्हें आत्मविश्वास के साथ परीक्षा का सामना करने की प्रेरणा दी. उन्होंने पटना स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय में छात्रों से मुलाकात की. कलेक्टर ने घोषणा की कि वे आने वाले दिनों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से नियमित रूप से मुलाकात करेंगी, ताकि वे अपनी समस्याएँ बेहिचक साझा कर सकें और तैयारी को लेकर स्पष्ट दिशा प्राप्त कर सकें
“परीक्षा क्षमता नहीं, ज्ञान परखती है” : कलेक्टर
छात्रों से आत्मीय बातचीत करते हुए कलेक्टर त्रिपाठी ने कहा कि “परीक्षा आपके ज्ञान को परखने का माध्यम है, आपकी क्षमता को नहीं. तनाव को खुद पर हावी न होने दें.” उनकी इस बात ने छात्रों में मौजूद परीक्षा को लेकर डर और चिंता को कम करने का काम किया. उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लक्ष्य पर भरोसा बनाए रखने की सलाह दी.
तैयारी के लिए दिए सरल लेकिन प्रभावी टिप्स
कलेक्टर ने परीक्षा तैयारी को लेकर कई व्यावहारिक सुझाव विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए कहा कि
- प्रतिदिन लिखित अभ्यास
- समय-सारणी बनाकर अध्ययन
- बोर्ड के ब्लूप्रिंट के अनुसार तैयारी
- निरंतर अभ्यास को सफलता की कुंजी बताया
उन्होंने कहा कि तैयारी जितनी नियमित होगी, उतना ही आत्मविश्वास बढ़ेगा और परिणाम बेहतर आएंगे.
“आत्मविश्वास सफलता की पहली सीढ़ी”
कलेक्टर त्रिपाठी ने स्पष्ट कहा कि डर असफलता की शुरुआत है और आत्मविश्वास सफलता की. उन्होंने विद्यार्थियों को पूरी एकाग्रता के साथ अध्ययन करने और विचलित न होने की सलाह दी. इस दौरान दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि उनका दायित्व सिर्फ पढ़ाना नहीं, बल्कि छात्रों का मनोबल बढ़ाना भी है. उन्होंने निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कक्षाएँ आयोजित की जाएं. पढ़ाई में पीछे रह जाने वाले छात्रों के लिए अलग से समय निकाला जाए.
यह भी पढ़ें : CGPSC Topper: 5वीं रैंक हासिल करने वाले पारस का जीवन संघर्ष, PSC की तैयारी कर रहे बच्चों को दी ये टिप्स
यह भी पढ़ें : MP में अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्स भर्ती पर रोक, मोहन सरकार ने पलटा फैसला, नियमित पर पहले से बैन
यह भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd T20I: रायपुर का रिंकू सिंह से है खास कनेक्शन; यहां आग उगलता है बल्ला, फैंस को फिर इंतजार
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव व JP नड्डा ने सौंपे 49-49 हजार रुपये के चेक, मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना का मिला लाभ