IAS Arun Dev Gautam: IAS अरुण देव गौतम को सौंपा गया छत्तीसगढ़ पुलिस में डीजीपी का प्रभार

Chhattisgarh DGP: छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया. उन्हें पहले 2 बार सेवा विस्तार मिल चुका था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh DGP, IAS Arun Dev Gautam : 1992 बैच के आईपीएस अरुण देव गौतम (IAS Arun Dev Gauta) को छत्तीसगढ़ पुलिस में डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है. डीजीपी के पद पर पूर्ण नियुक्ति तक अरुण देव गौतम प्रदेश के पुलिस प्रमुख के तौर पर कामकाज देखेंगे. डीजीपी अशोक जुनेजा सेवानिवृत्त हो गए हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया. उन्हें पहले 2 बार सेवा विस्तार मिल चुका था.

अरुण देव 6 जिलों के रह चुके हैं SP

अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ के डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है. अरुण देव गौतम 1992 बैच के अफसर हैं. वो 6 जिलों के एसपी रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, कई अधिकारियों के नाम दिल्ली यूपीएससी को भेजे गए थे. जिसके बाद उनके नाम का ऐलान किया गया है.

संयुक्त राष्ट्र पदक से किया जा चुका है सम्मानित

अरुण देव गौतम तेज तरार IAS  अधिकारी हैं और उन्हें उनके कामों के लिए कई बार सम्मानित किया चुका है. दरअसल, साल 2002 में संघर्षग्रस्त को सोवा में सेवा देने के लिए अरुण देव गौतम को संयुक्त राष्ट्र पदक मिला था. IAS अरुण देव गौतम को संयुक्त राष्ट्र पदक से नवाजा गया है. इसके अलावा सराहनी सेवाओं के लिए साल 2010 में भारतीय पुलिस पदक और साल 2018 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP सरकार की बड़ी सौगात, इतने छात्रों को फ्री में मिलेगी स्कूटी, जानें कौन ले पाएगा इस योजना का लाभ 


 

Topics mentioned in this article