जिस पति के लिए पत्नी मांग पर लगाती थी सिंदूर, उसी ने कुल्हाड़ी से किया हमला; दर्दनाक मौत

Murder : पत्नी को उसके पति ने ही मौत के घाट उतार दिया. कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करके उसकी हत्या कर दी. मामला जशपुर जिले का है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जशपुर में पति ने पत्नी पर टांगी से वारकर निर्मम हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

Husband killed Wife : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में कटंगजोर में एक पति ने अपनी ही पत्नी पर टांगी ( कुल्हाड़ी)  से मारकर निर्मम हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि बीते दिन पत्थलगांव थाने में मर्ग डायरी प्राप्त हुई. मर्ग डायरी के अवलोकन पर मृतिका प्यारी नाग को उसके पति पटेल नाग द्वारा टंगिया से चेहरे पर आंख के पास घातक प्रहार किया गया. इस बीच गंभीर चोटे आईं. चेहरे और सिर से खून बहने लगा. मृतिका लहूलुहान हो गई. 

क्राइम वारदात के बाद हड़कंप मच गया. पीड़िता का इलाज पत्थलगांव और मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में कराया गया. जहां इलाज के दौरान मृतिका प्यारी नाग की मौत हो गई. पुलिस सहायता केंद्र मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल अंबिकापुर में शव का पीएम कराया गया.

Advertisement

सिर पर गहरे जख्म

अंबिकापुर से बिना नंबरी मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना पत्थलगांव में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू की. मर्ग जांच में आरोपी पटेल नाग द्वारा टंगिया से सिर में प्राण घातक वार करने से आई चोट के कारण, उपचार के दौरान उसकी पत्नी की मौत होना पाया गया. बीएनएस की धारा 103 (1)  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- खुलेआम गुंडागर्दी, खाकी की धौंस का वीडियो वायरल; आदिवासी ग्रामीण की लात घुसों से की पिटाई

खून से सनी कुल्हाड़ी जब्त

पुलिस के द्वारा विवेचना दौरान वैधानिक कार्रवाई करते हुए, वैज्ञानिक अधिकारी की उपस्थिति में घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल से खून से सनी मिट्टी व टंगिया को जब्त किया गया. पुलिस की पूछताछ में प्रकरण के आरोपी पटेल नाग को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. जिस पति के लिए पत्नी अपने मांग पर सिंदूर भरती थी, उसी पति ने उसकी हत्या कर दी. इस खबर ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- टोल कर्मचारियों ने महिला-पुरुषों पर जमकर चलाए लात-घूंसे, गाड़ी का शीशा भी तोड़ा, Video Viral होते ही जांच शुरू

Topics mentioned in this article