बलौदा बाजार में जहां बना बस अड्डा, वहां लगने लगी सब्जी मंडी, ट्रैफिक जाम से आए दिन हो रहे झगड़े

Baloda Bazar News : जिस जगह पर बस स्टैंड बनाया गया. वहीं, सब्जी मंडी लगने लगी है. ऐसे में सब्जी की खरीदी करने वाले और यात्रियों की भीड़ से अव्यवस्थाएं हो रही है. यात्री परेशान हो रहे हैं. इस मामले को लेकर NDTV ने अधिकारियों से बात की. जानें क्या कहा...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संकेतिक फोटो.

CG News In Hindi : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में अभी जहां बस स्टैंड संचालित हो रहा है. उस कृषि मंडी की भूमि में है. यहां सब्जी बाजार भी लगता है, और बस स्टैंड भी इसी में संचालित होता है. दूसरी ओर भाटापारा शहर में करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया बस स्टैंड तो है, लेकिन वहां से बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. कुछ समय पहले तक इस नए बस स्टैंड में सब्जी मंडी लगा करती थी. जब यह खाली हुई, तो अब यह खंडहर में तब्दील हो चुका है. यात्री अस्थाई बस स्टैंड में सड़क पर खड़ी बसों में सफर करने को मजबूर हैं, जिससे जहां एक तरफ ट्रैफिक जाम हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ दुर्घटनाओं का हर समय खतरा बना रहता है. वहीं, भीड़ के कारण आए दिन विवाद की खबरें भी आती रहती हैं. 

छत और दीवारें जर्जर हो चुकी हैं

 बता दें, भाटापारा शहर के यात्रियों को एक सुव्यवस्थित बस स्टैंड की सुविधा आज भी मयस्सर नहीं है. करोड़ों रुपये की लागत से बना बस स्टैंड आज खंडहर के रूप में देखा जा सकता है. छत और दीवारें जर्जर हो चुकी हैं, और यात्री खुले आसमान के नीचे खड़े रहने को मजबूर हैं. इसकी वजह है जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की इच्छा शक्ति का नहीं होना है. हालात यह हैं कि बसें अब मुख्य सड़क पर खड़ी होती हैं, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया.

'आराम से यात्रा कर सकेंगे'

अशोक सिंह ठाकुर का कहना है कि बस स्टैंड के लिए अलग से जगह सुरक्षित है, जहां पर अगर बस का संचालन किया जाए तो यात्रियों को बहुत अच्छी सुविधा मिल जाएगी लेकिन ना तो प्रशासनिक अधिकारियों में इसके लिए इच्छा शक्ति है और न ही भाटापारा के जनप्रतिनिधि चाहते हैं कि यह बस स्टैंड वहां पर शिफ्ट हो. क्योंकि अगर बस स्टैंड अपनी जगह हमें शिफ्ट हो जाता है, तो लोगों को सुविधाएं मिलने लगेंगे और भी आराम से यात्रा कर सकेंगे. 

Advertisement

बस संचालकों और व्यापारियों से चर्चा चल रही

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने कहा कि अभी जिस जगह पर बस स्टैंड का संचालन हो रहा है. वहां पर सुविधा नहीं है. व्यवस्थित सुविधा जिस जगह पर है. वहां पर बस स्टैंड का संचालन शुरू करने के लिए बस संचालकों और व्यापारियों से चर्चा चल रही है. उनके साथ समन्वय बनाकर के उनकी सहमति के आधार पर जल्द ही बस स्टैंड को शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP News Today: एमपी में शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, उज्जैन में EOW का एक्शन, स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को मिला तोहफा

Advertisement

डीएम ने शिफ्ट करने का निर्देश दिया

वहीं, इस समस्या पर कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि पुराने बस स्टैंड में ही बस स्टैंड का संचालन करने के लिए प्रशासन पहल कर रहा है. पहले वहां मंडी का संचालन हो रहा था, जिसकी वजह से वहां मरम्मत की जरूरत है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया. साथ ही बस संचालकों और दूसरे लोगों से साथ समन्वय स्थापित कर बस स्टैंड का संचालन वहीं से पर चर्चा करने के साथ ही बस स्टैंड का संचालन को शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में लगी आग पर पाया गया काबू, कई टेंट जलकर राख, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Topics mentioned in this article