Madvi Hidma News: सुकमा जिले के पूवर्ती गांव में मौजूद खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा और बटालियन नंबर-1 देवा बारसे का घर टूट गया है. दोनों कुख्यात नक्सलियों का घर किसने तोड़ा है ये अभी साफ नहीं है. पुलिस का कहना है कि खुद नक्सलियों ने ही अपने लीडर का घर तोड़ा है जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरे गांव से लोग आए और घरों को तोड़ दिया. बता दें कि माड़वी हिड़मा का घर सुकमा जिले के पूवर्ती गांव में है देवा बारसे का घर पूवर्ती से कुछ दूरी पर स्थित ओईपारा में है. बहरहाल सच का पता तो जांच के बाद ही चलेगा फिलहाल इन दोनों खूंखार नक्सलियों के घरों की तस्वीर वायरल हो रही है.
नक्सलियों ने ही तोड़ा घर !
सुकमा के SP किरण चव्हाण ने NDTV को बताया कि हिड़मा और देवा के घर पुलिस द्वारा तोड़े जाने की खबर अफवाह है. हकीकत ये है कि नक्सली हिड़मा और देवा के घरों की बार-बार मीडिया में रिपोर्टिंग हो रही थी. इसी से परेशान होकर नक्सलियों ने ही अपने लीडरों का घर तोड़ दिया है. पुलिस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये पूरा मामला क्या है? SP किरण चह्वाण वही पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने पुवर्ती में सुरक्षा बलों के कैंप खुलने के बाद यहां आकर हिड़मा की मां से मुलाकात की थी.
मां को अपने साथ ले गया हिड़मा
बता दें कि जब से इलाके में सुरक्षा बलों का कैंप खुला है हिड़मा और देवा के घरों में कोई नहीं रहता है. गांव वालों की मानें तो खुद हिड़मा ही अपनी मां को लेकर कहीं चला गया है. अभी उसकी मां कहां रह रही हैं इसका पता नहीं है. यही हाल नक्सली देवा बारसे के घर का भी है. उसका घर पर महीनों से सूना पड़ा था और खंडहर में तब्दील हो गया था. जैसे-जैसे दिन गुजरता गया और फोर्स ने इस गांव में अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी तो हिड़मा की मां भी गांव से कहीं चली गई. इस बीच पूवर्ती में सरकार की ओर से सोलर लाइट लगाए गए हैं. वहां राशन दुकान के लिए भवन का निर्माण कराया जा रहा है. यहां जाने पर अब परिवर्तन साफ दिख रहा है...जिससे ग्रामीणों का सरकार में भरोसा भी बढ़ा है.
कौन है माड़वी हिड़मा?
कुख्यात माड़वी हिड़मा की गिनती देश के बड़े नक्सली लीडर्स में होती है. उस पर एक करोड़ से अधिक का इनाम घोषित है. पूवर्ती गांव में शुरुआती पढ़ाई के दौरान वो नक्सल विचारधारा से प्रभावित हुआ. जिसके बाद वो नक्सल संगठन में शामिल हो गया. उसने 2007 से लेकर 2021 तक कई बड़ी नक्सल वारदातों को अंजाम दिया है. वो बस्तर के अलावा नारायणपुर,बीजापुर,गढ़चिरौली में कई सालों तक सक्रिय था. पहले वो नक्सलियों की मिलिट्री बटालियन नंबर-1 का कमांडर था. इसी साल नक्सलियों ने उसे सेंट्रल कमेटी में शामिल किया है.
कौन है देवा बारसे?
नक्सल कमांडर देवा भी पूवर्ती गांव के पास के ही गांव ओईपाराही रहने वाला है. माड़वी हिड़मा के सेंट्रल कमेटी में जाने के बाद नक्सलियों की सबसे मजबूत बटालियन नंबर-1 की जिम्मेदारी इसे ही दी गई है। अब इस बटालियन को यही लीड कर रहा है. इस पर भी लाखों रुपए का इनाम घोषित है.
ये भी पढ़ें: गरियाबंद में ED एक्शन ! शराब और चावल कारोबारियों पर पड़ा छापा, संदिग्ध लेनदेन की जांच शुरू