CG News: भारत में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ग्रीन एनर्जी (Green Energy in India) को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. अब वाहनों को डीजल-पेट्रोल की जगह बैटरी (Battery vehicles) से चलने की दिशा में लगातार नए पहल हो रहे हैं. इसी तरह बालोद जिले के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक के नए आविष्कार ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. लगातार बढ़ते पेट्रोल के दाम और पेट्रोल मोटरसाइकिल के खर्चे से बचने के लिए धनेली गांव के कपिल साहू ने एक पुराने मोटरसाइकिल को ईलेक्ट्रिक बाइक (E Bike) बना डाला, जिसे वह अब बड़े आसानी से चला लेता है.
45 किमी तक चलती है एक चार्ज में
कपिल साहू द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक बार चार्ज करने पर यह 45 किलोमीटर तक चल जाती है. कपिल एक इलेक्ट्रॉनिक की शॉप चलाते है. उन्हें घर से दुकान जाने में रोजना पेट्रोल का खर्च ज्यादा पढ़ रहा था. उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि मार्केट से नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सके. फिर उसने सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रिक बाइक कैसे बनता है उसे देखा और खुद बना लिया.
ये भी पढ़ें :- MP High Court ने मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदला, बहन से रेप और मर्डर के मामले में हुई ये सुनवाई
ऐसे बनाई कम पैसे में ई बाइक
कपिल ने पहले दो हजार रुपये में पुरानी मोटरसाइकिल खरीदी और 35 हजार का सामान मंगाकर सिर्फ 37 हजार में एक इलेक्ट्रिक बाइक बना डाला. जहां वह बड़ी आसानी से इसे चला लेता है. परिवार वालों को भी अब इसी इलेक्ट्रिक बाइक पर वह घुमाते हैं. कपिल साहू जल्द इलेक्ट्रिक कार भी बनाने की सोच रहे है, जिसमें खर्च महज एक लाख के आसपास होने की बात उन्होंने कही.
ये भी पढ़ें :- BCCI T20: छत्तीसगढ़ की यह बेटी खेलेगी अंडर-19 T20 ट्रॉफी, ऐसा है विशेष पिछड़ी जनजाति की इस प्लेयर का सफर