CG High Court: राजधानी में सड़क पर बर्थडे पार्टी पर घिरी पूरी सरकार, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अखबारों में छपने वाली खबरों का संज्ञान लेकर राज्य सरकार को नोटिस थमाने का सिलसिला जारी रखा है. इसी कड़ी में सोमवार को हाईकोर्ट ने दो मामलों में नोटिस जारी कर सरकार से जवाब तलब किया. जानिए, क्या हैं वे गंभीर मामले, जिन पर हाईकोर्ट को नोटिस जारी कर सरकार से जवाब मांगना पड़ा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Birthday Party on The Road: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में बीच सड़क पर कार रोककर बर्थडे सेलिब्रेट करने के मामले में हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है. मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविंद्र कुमार अग्रवाल की खंडपीठ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर लिया है और राज्य सरकार से जवाब मांगा है.

आधी रात सड़क पर हुई थी पार्टी

सड़क पर बर्थडे पार्टी मनाने की ये घटना 30 जनवरी 2025 की रात रायपुरा चौक के पास हुई थी. जहां कुछ लोगों ने सड़क पर दो कार खड़ी कर बर्थडे सेलिब्रेशन किया था. इस दौरान इन लोगों ने कार की बोनट पर केक रखा, केक काटने के बाद आतिशबाजी की, जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया और राहगीरों को काफी परेशानी हुई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था.

Advertisement