Half Bijli Bill Yojana Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की हाफ बिजली बिल योजना के अंतर्गत दी जाने वाली छूट की सीमा में बड़ा संशोधन किया गया है. अब हर महीने प्रदेशवासियों का बिल बढ़ने वाला है. प्रतिमाह दी जाने वाली 400 यूनिट की छूट के स्थान पर 100 यूनिट तक की महीने की बिजली की खपत पर 50 प्रतिशत रियायत दी जाएगी. वर्तमान में राज्य के 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 31 लाख परिवार (करीब 70%) ऐसे हैं, जिनकी खपत 100 यूनिट प्रतिमाह से अधिक नहीं है. सरकार ने यही कारण बताया है कि बिजली बिल की छूट सीमा को कम की गई है. इन 31 लाख परिवारों में 15 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार भी शामिल हैं, जिन्हें पूर्ववत् हॉफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलता रहेगा.
रूफटॉप सोलर प्लांट के लिए सब्सिडी
राज्य सरकार प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को गति दे रही है, जिसके अंतर्गत 3 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना पर केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये की कुल एक लाख आठ हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है. 2 किलोवॉट क्षमता के सोलर प्लांट पर 75% (₹90,000/-) का अनुदान उपलब्ध है, जिससे उपभोक्ता प्रतिमाह 200 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- किराए पर हेलमेट देना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने दी ऐसी सजा, जानें - पूरा मामला
मध्यमवर्गीय लोगों के लिए राहत
राज्य सरकार का कहना है कि ये निर्णय गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को राहत देने और उन्हें ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने का एक सशक्त और दूरदर्शी प्रयास है. यह योजना राज्य को स्वच्छ ऊर्जा, आत्मनिर्भरता और आर्थिक बचत के पथ पर अग्रसर करेगी.
ये भी पढ़ें :- हे भगवान! कुंडेश्वर मंदिर में महिलाओं के गले से 12 मंगलसूत्र उड़ा ले गए चोर, गर्भ गृह में 14 लाख की चोरी