गुरु घासीदास विवि का दीक्षांत समारोह संपन्न, उप राष्ट्रपति ने 78 स्वर्ण और 77 रजत पदक किए वितरित, खिले चेहरे 

Guru Ghasidas University Convocation Bilaspur : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को बिलासपुर पहुंचे हैं. यहां वो गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्रियां वितरित की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vice President Jagdeep Dhankhar Bilaspur Visit : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे हैं. बुधवार को जिले में पहुंचते ही धनखड़ का हेलीपैड पर भव्य स्वागत किया गया. बात दें,उप राष्ट्रपति  गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्रियां वितरित करेंगे. इस बीच उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहे. उप राष्ट्रपति के आगमन से समारोह में उल्लास का माहौल है, कार्यक्रम को देखते हुए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ में रफ्तार के साथ बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ, यहां जानिए कारण और उपाय

दीक्षांत समारोह में 5859 छात्रों को उपाधियां दी गई 

समारोह में देशभर से 277 विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए, जिनकी कुल संख्या 554 है. इस वर्ष 2933 छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर डिग्री प्रदान की गई, जिससे कुल 5859 छात्रों को उपाधियां दी गई साथ ही, 78 स्वर्ण पदक और 77 रजत पदक प्रदान किए गए. इसके अलावा, 122 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री भी दी गई. दो छात्राओं को प्रतिष्ठित गुरु घासीदास पदक से सम्मानित किया गया.

कई प्रमुख हस्तियां समारोह में कर चुकी हैं शिरकत

गौरतलब है कि इससे पहले विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कई प्रमुख हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं. वर्ष 1985 में राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, 2006 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, 2020 में रामनाथ कोविंद और 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था. इस बार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उपस्थिति से विश्वविद्यालय के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया.

11वां दीक्षांत समारोह रहा खास

बता दें, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11 दीक्षांत समारोह काफी खास रहा है. इस दौरान छात्र-छात्राएं मेडल और डिग्रियां पाकर काफी खुश दिखें.  कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित भी किया. साथ ही आगामी भविष्य की बधाई दी. उपराष्ट्रपति इस कार्यक्रम के बाद बिलासपुर से हेलीकॉप्टर से शाम करीब पांच बजे रायपुर माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भाटापारा में BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, इस बात को लेकर हुआ जोरदार बवाल