अश्लील डांस पर नोट उड़ाते रहे SDM, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच  

गरियाबंद में ओपेरा की आड़ में अश्लील डांस का जमकर प्रदर्शन किया गया. इस मामले ने सबसे ज्यादा तूल तब पकड़ा, जब एसडीएम का ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे डांसर्स पर नोट उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग इलाके में संस्कृति के नाम पर परोसी जा रही अश्लीलता के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. ओपेरा के नाम पर अश्लील डांस का आयोजन करने वाले चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. वहीं, इस पूरे मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें इलाके के एसडीएम खुद नोट उड़ाते और वीडियो बनाते नजर आए. इस लापरवाही के चलते दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है, जिन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक देवभोग क्षेत्र में एक ओपेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन के लिए मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने अनुमति दी थी. कार्यक्रम शुरू होने के बाद ओपेरा की आड़ में जमकर अश्लील डांस का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के दौरान न केवल मर्यादाओं की धज्जियां उड़ीं, बल्कि कानून व्यवस्था की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

एसडीएम का वीडियो वायरल, जिला प्रशासन ने साधी चुप्पी

इस पूरे घटनाक्रम का सबसे चौंकाने वाला पहलू वह वीडियो है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम खुद मंच के पास मौजूद रहकर अश्लील डांस का आनंद लेते और अपने मोबाइल से वीडियो बनाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में साहब कलाकारों पर पैसे लुटाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

हैरानी की बात यह है कि जिस अधिकारी के कंधों पर कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी है, वह खुद नियमों की धज्जियां उड़ते हुए देख रहे थे. इस मामले में कलेक्टर भगवान सिंह के नेतृत्व वाले जिला प्रशासन ने अब तक चुप्पी साधे रखी है, जिससे लोगों में काफी नाराजगी है.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई, लेकिन प्रशासन पर सवाल

वीडियो वायरल होने और मामला गरमाने के बाद पुलिस हरकत में आई. देवभोग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम को निर्धारित समय से एक दिन पहले ही बंद करवा दिया और वहां लगे टेंट को हटवा दिया. पुलिस ने अश्लील डांस का आयोजन कराने वाले 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने तो अपने कर्मियों पर कार्रवाई कर दी मगर प्रशासन ने अब तक इस मामले में चुप्पी साध रखी है इन मामले में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। लोगों का सवाल है कि जब आयोजन की अनुमति एसडीएम ने दी थी और उनकी मौजूदगी में ही सब कुछ होता रहा, तो फिर उन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी

यह वीडियो अब गरियाबंद सहित पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग प्रशासन और एसडीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल, देखना यह होगा कि इस वीडियो के सामने आने के बाद शासन-प्रशासन एसडीएम तुलसीदास मरकाम के खिलाफ क्या कदम उठाता है?

Advertisement

ये भी पढ़ें IAS Amitabh Jain: जानिए कौन हैं अमिताभ जैन? जिन्हें रिटायरमेंट के बाद मिली राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी 

Topics mentioned in this article