Chhattisgarh Education System: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है. लेकिन अधिकांश स्कूलों का हाल बेहाल हैं. कहीं छात्रों के बैठने के लिए जगह नहीं है, तो कहीं स्कूलों में पानी भर गया है. वहीं, महासमुंद (Mahasamund) जिले के शासकीय प्राथमिक शाला तेंदूवाही (primary school Tenduwahi) में अभिभावकों ने तालाबंदी कर दी है.
खूब नारेबाजी हुई
शाला में शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों के साथ मिलकर अभिभावकों ने ताला जड़ दिया. इस बीच खूब नारेबाजी भी हुई. विरोध के दौरान छात्रों और अभिभावकों ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि स्कूल में पहली से लेकर पांचवी तक के 51 छात्र पढ़ाई करते हैं.
ये भी पढ़ें- India: देश को लेकर आई अच्छी खबर, इस मामले में भारत बना दुनिया के तीन सर्वोच्च देशों में से एक
जमीनी हकीकत कुछ और ही है?
गुरुवार को गुस्साए परिजनों ने स्कूल में सुबह 10 बजे के करीब तालाबंदी कर दी. फिर तालाबंदी के ढाई घंटे बाद सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहकम स्कूल से एक सहायक शिक्षक लेकर पहुंचे. तब जाकर पालकों ने तालाबंदी समाप्त की. मिली जानकारी के अनुसार जिले की कई स्कूलों का ऐसा ही मिलता-जुलता हाल है.शिक्षा विभाग के आला अधिकारी शिक्षा सत्र शुरु होने से पहले सारी व्यवस्था पूर्ण कर लेने की बात करते हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बंया कर रही है. हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शिक्षकों की कमी को लेकर कई बार मांग किए हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रेनों के अंदर की ऐसी तस्वीर आई सामने, सफर का ये मंजर देख कर आप भी हो जाएंगे परेशान