ये शिक्षक बच्चियों को ऑफिस में बुलाकर दिखाता था अश्लील वीडियो, राज खुलते ही मिली ऐसी सजा

Government Teacher Crime: राजनांदगांव के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक पर बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित किया गया है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजनांदगांव में सरकारी स्कूल का प्रधान शिक्षक निलंबित

Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूल (Government Primary School) मोहबा गांव में शिक्षा को कलंकित करने का मामला सामने आया है. स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के परिजनों का आरोप है कि प्रधान पाठक नेतराम वर्मा बच्चियों को कार्यालय में बुलाकर बैड टच करता था और मोबाइल में अश्लील वीडियो और फोटो दिखाता था. यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा था. इसकी शिकायत परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी से की. जिला शिक्षा अधिकारी ने नेतराम वर्मा और एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है और नेतराम वर्मा के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि स्कूली बच्चियों के साथ प्रधान पाठक नेतराम वर्मा बैड टच करता था और उन्हें मोबाइल में अश्लील वीडियो और फोटो दिखाता था. यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा था, जिसकी शिकायत परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी से की. जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्ल़ॉक शिक्षा अधिकारी को भेज कर मामले की जांच करवाई. जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से नेतराम वर्मा को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ सिटी कोतवाली थाने अंतर्गत आने वाले चिखली पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- राहुल और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर आई पूरी कांग्रेस, पुतला दहन कर जताया विरोध

Advertisement

सहायक शिक्षक पर भी आरोप

प्रधान शिक्षक के साथ सहायक शिक्षक डीषम प्रसाद तिवारी को भी निलंबित किया गया है. सहायक शिक्षक पर आरोप है कि मामले को उन्होंने छिपाया है. प्रधान पाठक नेतराम को निलंबित करने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर के बाद आरोपी शिक्षक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Satna Suicide: होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस कर रही जांच