सीएम विष्णु देव साय ने बिजली और अस्पताल को लेकर दी खुशखबरी, नए जिलों पर कहा...

Good News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को चिरमिरी दौरे के दौरान क्षेत्रीय विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. जानें इस बीच सीएम ने क्या-क्या कहा... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम विष्णु देव साय ने दिया तोहफा, बिजली, अस्पताल और रोजगार को लेकर दी ये खुशखबरी

CM Vishnudev Sai  Announcements : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को चिरमिरी दौरे के दौरान क्षेत्रीय विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. उन्होंने झगराखंड,खोंगापानी, और नई लेदरी में छत्तीसगढ़ ऊर्जा विभाग के ग्रिड से बिजली आपूर्ति शुरू करने की घोषणा की. अब तक यहां एसईसीएल द्वारा बिजली आपूर्ति अपर्याप्त होने के कारण स्थानीय निवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था. इस फैसले से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री ने जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल की स्थापना की भी घोषणा की, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा. इसके अलावा, कोटाडोल में एक विश्राम गृह का निर्माण कराया जाएगा.

भरतपुर में एसडीपीओ पद स्वीकृत

भरतपुर ब्लॉक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीपीओ) पद की स्वीकृति करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में 3 थाना, 1 चौकी और 244 गांव शामिल होंगे. भरतपुर में एसडीएम का कार्यालय पहले से संचालित है, लेकिन एसडीओपी का पद स्वीकृत नहीं होने के कारण मनेंद्रगढ़ से अधिकारियों को आना पड़ता था. अब इस नई स्वीकृति से पुलिस प्रशासन और बेहतर होगा.

Advertisement

अमित शाह के दौरे पर बोले सीएम

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि यह प्रदेश पुलिस के लिए गौरव की बात है कि उन्हें राष्ट्रपति कलर्स अवॉर्ड दिया गया. अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी शामिल होंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में मेकाहारा अस्पताल को 700 बिस्तरों का विस्तार दिया जाएगा, जिससे इसकी कुल क्षमता 2000 बिस्तरों की हो जाएगी.

Advertisement

टीएस सिंहदेव पर टिप्पणी

टीएस सिंहदेव की तारीफ पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, वे सज्जन व्यक्ति हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया, जिसकी जानकारी पूरा प्रदेश जानता है. मैं कुछ कहने की जरूरत नहीं समझता.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छ्त्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

नए जिलों पर विचार जारी

छत्तीसगढ़ में नए जिलों के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, आगे-आगे देखिए, होता है क्या-क्या. इस बयान से नई योजनाओं और निर्णयों को लेकर संभावनाएं खुली हैं.

ये भी पढ़ें- पर्यटन वेबसाइट में शामिल होने वाला छत्तीसगढ़ का जशपुर क्यों है खास? ठहरने का खर्च भी नहीं ज्यादा