Golden Book Award: ऐसे की साइबर जागरूकता कि दर्ज हो गया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम

Chhattisgarh News: खैरागढ़ जिला पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया. इसके तहत एक ही समय पर सबसे ज्यादा जगहों पर एक साथ साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Khairagarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खैरागढ़ जिला पुलिस (Khairagarh Police) ने पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (Police SP) के नेतृत्व में चलाए जा रहे समर्थ अभियान के तहत साइबर जागरूकता अभियान (Cyber ​​awareness campaign) चला कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Record) में अपना नाम दर्ज कराया है. इस रिकॉर्ड के तहत आज एक दिन में ही 200 से अधिक सेंटर्स पर एक साथ साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया.

जिला एसपी के नेतृत्व में बनाया रिकॉर्ड

नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में खैरागढ़ जिला पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे समर्थ अभियान के तहत गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया गया है. 200 से अधिक सेंटर पर एक साथ साइबर जागरूकता अभियान चलाकर यह उपलब्धि हासिल की गई है. वहीं, इस विशेष अवसर पर खैरगढ़ के डॉ. नरेंद्र वर्मा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. जहां राजनांदगांव रेंज आईजी, संभाग आयुक्त, कलेक्टर, एसपी सहित गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रही.

ये भी पढ़ें :- Teacher's Day Special: पेंड्रा के इस शिक्षक को मिलेगा एकलव्य सम्मान, पढ़ाने के साथ इस तरह समाज को दिखा रहे दिशा

एसपी को दिया गया सर्टिफिकेट

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रदेश प्रभारी सोनल शर्मा ने खैरगढ़ एसपी त्रिलोक बंसल को सर्टिफिकेट दिया. वहीं इस अवसर पर राजनांदगांव आईजी दीपक झा ने कहा कि आज के समय में लगातार साइबर क्राइम बढ़ते जा रहे हैं. इसे लेकर खैरागढ़ जिला पुलिस द्वारा विस्तृत रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत खैरागढ़ पुलिस का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Shivraj Singh Chauhan: कृषि मंत्री ने किसानों को दिया 750 करोड़ रुपये का तोहफा, जानें- क्या है एग्रीश्योर फंड में खास

वहीं गोल्डन बुक की प्रदेश प्रभारी सोनल शर्मा ने बताया कि आज खैरागढ़ जिला पुलिस के द्वारा जिले में 200 से अधिक जगहों पर एक साथ साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया टास्क 200 अलग-अलग जगहों पर जागरूकता अभियान चलाने का था, लेकिन पुलिस विभाग ने 200 से भी ज्यादा जगहों पर इस अभियान को चलाया जो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh : किस बात की दें सिक्योरिटी मनी ? मुद्दा लेकर सड़क पर उतरे नाराज छात्र

Topics mentioned in this article