Girls Hostel Ragging: अब वूमेन कॉलेज से सामने आया रैगिंग का मामला, सीनियर पर मारपीट कर सुसाइड के लिए उकसाने का लगा आरोप

Ambikapur Holly Cross Girls Hostel: अंबिकापुर के हॉली क्रॉस वूमेन कॉलेज हॉस्टल के जूनियर छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराया कि सीनियर उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें आत्महत्या के लिए उकसा रहे हैं. रैगिंग और मारपीट के इस मामले में कॉलेज प्रबंधन जांच की बात कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अंबिकापुर के वूमेन कॉलेज हॉस्टल में जूनियर छात्राओं ने सीनियर पर लगाए गंभीर आरोप

Latest Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) के हॉली क्रॉस वूमेन्स कॉलेज (Holly Cross Women's College) में रैगिंग का मामला सामने आया है. इसने सबको चौका दिया है. कॉलेज की जुनियर छात्राओं ने अपने सीनियरों पर रैगिंग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ऐसा उसके साथ दो महीने से भी अधिक समय से हो रहा है. मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन मामले की जांच की बात कह रहा है. पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि कुछ सीनियर छात्राओं के द्वारा उनके साथ किए गए मारपीट का वीडियो बनाया गया है, जिसे वे सोशल मीडिया पर वायरल करने का धमकी भी दिया गया है.

सीनियर पर लगाए ये आरोप

पूरा मामला हॉली क्रॉस वूमेन्स कॉलेज अम्बिकापुर का है, जिसमें कुछ छात्राओं ने अपने ही कॉलेज के क्लासमेट और अपने सीनियरों पर मारपीट करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि बिना किसी वजह जो बात उन्होंने बोला ही नहीं है, उसे वे स्वीकार करने का दबाव बना रहे हैं. जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया, तो सीनियरों ने उनके साथ मारपीट भी की. छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों के साथ उप संचालक उच्च शिक्षा व पीजी कॉलेज के प्राचार्य के पास भी की है. 

Advertisement

कॉलेज प्रबंधन ने कही ये बात

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद होली क्रॉस वूमेन कॉलेज प्रबंधन जांच कराने की बात कह रही है. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि आखिरकार यह पूरा मामला रैंगिंग से जुड़ा हुआ है या कुछ और हो सकता है. छात्राओं ने पूरे मामले की शिकायत की है. उसने भी स्पष्ट नहीं किया है कि आखिरकार ऐसा कौन सा मामला था जिसकी वजह से उसे परेशान किया जा रहा था. जब कॉलेज की इंटरनल कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी, तब ही इस पूरे मामले की सही जानकारी मिल सकेगी. कॉलेज प्रबंधन ने कहा की हम दोनों पक्षों को बुला कर बात करेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CPSC Exam 2021: घोटाले को लेकर CBI के हाथ लगे अहम सबूत, अधिकारी समेत उद्योगपति को किया गया गिरफ्तार

Advertisement

शिक्षा विभाग ने कॉलेज से मांगा जवाब

इस मामले की शिकायत उप संचालक उच्च शिक्षा विभाग में होने के बाद विभाग इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हॉली क्रॉस वूमेन कॉलेज के प्रबंधन से मामले की पूरी जानकारी मांगने की बात कह रही है. उप संचालक रिजवान उल्ला का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है. छात्रों के साथ अगर ऐसा हो रहा है, तो आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Bilaspur: मादक पदार्थ तस्करी के मामले में संभाग आयुक्त का बड़ा एक्शन, दो आरोपियों को भेजा जेल