खौफनाक! एक ही फंदे से लटक रही थीं दो लाशें, लिपटे मिले युवक और युवती; बरगद का पेड़ बना मौत का गवाह

Gariyaband Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक पेड़ से लटकी हुई युवक और युवती की लाश मिली है. उनके पास से फंदे में लटका एक नोट भी मिला है. हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि यह आत्महत्या है या हत्या है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पेड़ के आसपास मौजूद लोग.

Gariayaband Crime News: गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक बरगद के पेड़ पर युवक-युवती की लाश एक ही फंदे में झूलती मिली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

रिश्तेदार निकले दोनों

मृतकों की पहचान टोमेश्वरी साहू (खुटेरी) और टिकेश्वर साहू (कुम्ही) के रूप में हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन (मामा का बेटा) बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, युवती तीन दिन पहले धुमा गांव में एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद वह टिकेश्वर के साथ कहीं चली गई, जिसका अंजाम मौत के रूप में सामने आया.

पेड़ पर लटका मिला नोट

घटनास्थल पर युवक के गले में फंदे में फंसा एक नोट भी मिला है, जिससे मामला और उलझ गया है. फिलहाल पुलिस ने नोट जब्त कर लिया है और उसकी जांच में जुट गई है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस नोट में क्या लिखा है.

सवालों में उलझा पूरा मामला

  • यह हत्या या है आत्महत्या?
  • अगर सुसाइड है तो दोनों ने सामाजिक दबाव में आकर यह कदम उठाया?
  • क्या सुसाइड नोट में किसी और साजिश का इशारा है?
  • या फिर मामला कुछ और ही है?

ये भी पढ़ें- फोन पर बातें, शारीरिक संबंध और फिर ब्लैकमेल... MP में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़

फिलहाल गरियाबंद पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और साजिश छिपी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- फर्जी  SDM बनकर ऐसे धमकाया, फिर जेब से निकाल लिए पांच हजार रुपये, अब हुआ ये... हाल

Topics mentioned in this article