Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में राजिम के विधायक रोहित साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वे एक व्यक्ति को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके विवादित बयान का वीडियो वायरल होते ही समर्थकों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी
गरियाबंद राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें वे सार्वजनिक रूप से एक व्यक्ति को धमकाते हुए कह रहे हैं एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा. रोहित साहू जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी है! तुम रोहित साहू को नहीं जानते."
पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान बढ़ा विवाद
पंचायत चुनावों के आखिरी चरण के मतदान से पहले विधायक साहू भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे हैं. बोरसी, अरंड, बासीन, चरौदा और बेलर जैसी जगहों पर उनकी चुनावी सभाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे अपने ही समर्थकों को फटकार लगाते और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं.
बोरसी में समर्थकों से तीखी बहस
बोरसी गांव में प्रचार के दौरान विधायक साहू ने कांग्रेस और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल का जिक्र करते हुए कुछ लोगों को 'तलवा चाटने वाला' कहा, जिससे सभा में मौजूद भीड़ भड़क गई. इस दौरान उनका एक और बयान चर्चा में है, जिसमें वे कह रहे हैं कि तंय दारू पीके मोर सामने बात मत कर. समझ गे. अभी अंदर करवाहूं.
वोट नहीं दिया, तो सुविधाएं नहीं मिलेंगी
अरंड गांव में भी विधायक के भाषण पर विवाद हुआ, जब ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी. विधायक साहू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें यहां से पर्याप्त वोट नहीं मिले, इसलिए इस क्षेत्र की मांगों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी. इस बयान पर भी लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें AIR India फ्लाइट की टूटी सीट पर बैठकर शिवराज सिंह ने की यात्रा, कहा बेहद तकलीफ दायक था...
स्थानीय नेताओं ने जताई आपत्ति
बोरसी विवाद पर विधायक के करीबी रह चुके नरेंद्र साहू ने कहा कि गांव के लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है. कांग्रेस-भाजपा अपनी जगह है, लेकिन सबको साथ लेकर चलना चाहिए.वहीं मुकेश साहू ने भी विधायक के तेवरों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विधायक साहब को जनता से इस तरह बात नहीं करनी चाहिए थी. इससे माहौल खराब होता है.इस मामले में NDTV ने विधायक रोहित साहू से इस मामले पर प्रतिक्रिया लेने के लिए उनके फोन नंबर 8959773111 पर किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. हालांकि जैसे ही उनकी प्रतिक्रिया आएगी, NDTV उसे भी जरूर प्रकाशित करेगा.
ये भी पढ़ें