Principal Suspended: गरियाबंद छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इसी क्रम में, गरियाबंद स्थित PM श्री (स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय) की प्राचार्य वंदना पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह निलंबन तब हुआ जब स्कूल में शिक्षा और व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब पाई गई कि इसे घोर लापरवाही की पराकाष्ठा माना गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
क्यों किया गया निलंबन?
शिक्षा विभाग के सचिव महोदय ने 31 जनवरी 2025 को जब स्कूल का अचानक निरीक्षण किया, तो उन्हें कई चौंकाने वाले तथ्य मिले जो स्कूल प्रबंधन की विफलता दर्शाते हैं.
प्रयोगशाला का दुरुपयोग स्कूल में पर्याप्त कमरे होने के बावजूद, विज्ञान प्रयोगशाला को ठीक से संचालित नहीं किया जा रहा था. प्रायोगिक सामग्री खराब और गुणवत्ता विहीन मिली. बुनियादी अव्यवस्था स्कूल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था अत्यंत खराब थी, और फर्नीचर भी अव्यवस्थित पाए गए.
लापरवाही बनी गंभीर कदाचार
विभाग ने अपने आदेश में साफ कहा है कि वंदना पाण्डेय ने अपने पद व कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता दिखाई है. इसको छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के तहत गंभीर कदाचार माना गया है. राज्य शासन ने सख्त कदम उठाते हुए पाण्डेय को तत्काल निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय अब संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा संभाग), रायपुर नियत किया गया है, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. यह कार्रवाई राज्य सरकार की उन सभी स्कूलों को स्पष्ट चेतावनी है जो PM श्री योजना के तहत उच्च मानकों पर खरे उतरने का दावा करते हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं और शैक्षणिक गुणवत्ता में पीछे रह जाते हैं.
यह भी पढ़ें : Indore News: धनतेरस पर किराना व्यापारी बने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नंदानगर की पुश्तैनी दुकान पर तौला सामान
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव ने किसानों को दिया बड़ा दिवाली गिफ्ट, अब इस काम के लिए मिलेगी 90% सब्सिडी
यह भी पढ़ें : Diwali Skin Care Tips: खुशियों के साथ त्वचा की सेहत भी रहे बरकरार; AIIMS भोपाल की दीपावली स्किन केयर टिप्स
यह भी पढ़ें : Dhanteras 2025: महाकाल मंदिर से हुई धनतेरस पर्व की शुरुआत कलेक्टर-SP ने परिवार के साथ की पूजा