गारियाबंद : 30 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, बड़ा हादसा टला; सभी सुरक्षित

देवभोग पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया. पुलिस बस चालक के खिलाफ शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बस पलटने की घटना के बाद आक्रोशित भीड़.
गारियाबंद:

गारियाबंद के देवभोग में बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां बच्चों की एक स्कूल बस पलट गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस बस में 30 बच्चे बैठे हुए थे. ये बस देवभोग, गिरसूल होते हुए सीनापाली की ओर जा रहे थे. गिरसूल के पास एक मोड़ पर ये बस अचानक पलट गई. बस पलटते ही चीख पुकार मच गई, जिसके बाद पास के गांव ग्रिशूल के लोग मौके पर आए और बच्चों को बाहर निकाला.

हादसे के वक्त बस में 30 बच्चे थे सवार 

हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी. इस हादसे में चार बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. इस हादसे की मुख्य वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये बस कई महीने से खराब चल रही थी. बच्चों के परिवारजनों ने बस के मेंटेनेंस की मांग की थी, लेकिन प्रबंधक ने इस पर ध्यान नहीं दिया. स्कूल प्रबंधक की लापरवाही की वजह से 30 मासूम बच्चों की जान खतरे में पड़ गई थी.

Advertisement
बस चालक और प्रबंधक की लापरवाही से हुआ ये हादसा

इस घटना के बाद जब प्रबंधन घटनास्थल पर पहुंचे तब भीड़ ने प्रबंधक और बस ड्राइवर के साथ खींचतान शुरू कर दी, जिसके बाद प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी. देवभोग पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया. पुलिस बस चालक के खिलाफ शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
Topics mentioned in this article